शरद यादव की नाराजगी के बाद से ही जदयू में उथल पुथल मची हुई है। इसी सिलसिले में जदयू के 21 नेताओं को निलंबित कर दिया गया है। जिसमें कई बड़े चेहरे और पूर्व मंत्री तक शामिल हैं।

बिहार जेडीयू के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने विधायक रमई राम और पूर्व एमपी अर्जुन राय समेत 21 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियां करने की वजह से सस्पेंड कर दिया है।

जदयू की ताजा कार्रवाई को शरद यादव की बगावत से जोड़कर देखा जा रहा है। पार्टी की रजामंदी के बगैर सांसद अली अनवर ने सोनिया गांधी के साथ बैठक की थी। इसको लेकर भी खूब बवाल मचा था। फिर अली अनवर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया था।

वहीं शरद यादव भी अब पूरी तरह मैदान में उतरने के मूड में हैं। उनके गुट के समर्थकों ने कहा है कि शरद को 14 राज्य इकाइयों के अध्यक्षों का समर्थन प्राप्त है। इसके साथ ही 2 राज्यसभा सांसद और पार्टी के कुछ राष्ट्रीय पदाधिकारी भी शरद के पक्ष में हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार किस तरह नीतीश कुमार पार्टी संकट को दूर करते हैं।