SP Strike

पिछली तीन अक्टूबर को हुए सुमित गुर्जर एनकाउंटर की सीबाआई जांच की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को परी चौक पर प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सुमित एनकाउंटर में शामिल पुलिस कर्मियों का नार्को टेस्ट कराने की भी मांग उठाई।

एन्काउंटर में पुलिस की भूमिका संदिग्ध-
सपा के जिला संगठन प्रभारी फकीर चंद नागर ने कहा कि सूबे में भाजपा की सरकार जब से बनी है, पुलिस अपराधियों की तरह व्यहवार कर रही है। इस तरह की कार्यशैली से आम जनता में पुलिस का भय व्याप्त हो गया है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है और उनके स्थान पर निर्दोष लोगों को ईनामी बदमाश बताकर हत्या की जा रही है।नागर ने कहा कि सुमित गुर्जर एनकाउंटर के मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है।

जिसकी जांच सीबाआई द्वारा होनी चाहिए और दोषी पुलिस कर्मियों को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए। जब तक सुमित गुर्जर के परिवार को न्याय नहीं मिल जाता समाजवादी पार्टी इस लड़ाई में उनके साथ रहेगी।