डोकलाम

हैदराबाद में रहने वाली माँ और बेटी को सऊदी अरब में बेचने का मामला सामने आया है। जिससे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सउदी अरब स्थिति भारतीय दूतावास से हैदराबाद की एक महिला को बचाने और स्वदेश भेजने को कहा है।

आपको बता दें कि महिला और बेटी को वहां बुलाने वालों द्वारा कथित तौर पर मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया जा रहा है। सुषमा ने एक मीडिया रिपोर्ट के आधार पर रियाद स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों को ये निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने महिला को सउदी अरब भेजने वाले एजेंट के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश भी दिया है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद की निवासी पीड़िता जनवरी 2017 को नौकरी के लिए सऊदी अरब गई थी। उसे हैदराबाद के ही अकरम और शफी नाम के दो एजेंटों ने कथित तौर पर सऊदी अरब भेजा था। लेकिन एजेंटों ने महिला को धोखा दिया और अब वहां उसका शारीरिक शोषण कर रहे हैं। इतना ही नहीं पीड़ित महिला की बेटी ने बताया कि उसकी मां को तीन लाख रुपये में बेच दिया गया है और उस पर जुल्म किए जा रहे हैं। अब वो अपनी मां के लिए राज्य और केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगा रही है।

विदेश मंत्री ने ट्वीट करके कहा कि, ‘मैंने सउदी अरब स्थित भारतीय दूतावास से महिला को जल्द-से-जल्द बचाने और वापस लाने को कहा है।’