india vs sl

कोलकाता, कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले जा रहे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के आखिरी दिन मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंचकर ड्रॉ हो गया. भारतीय टीम यह मैच जीतने से महज 3 विकेट दूर रह गई. मज़ेदार ये रहा कि पहले तीन दिन तक श्रीलंका की झोली में रहा यह मुकाबला आखिरी दिन तक श्री लंका को हार की कगार पर ले आया. और अंत में श्रीलंकाई चीतों का मैच ड्रॉ कराने में पसीना छूट गया.

बा श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया. उनके फैसले को सही साबित करते हुए सुरंगा लकमल ने महज 17 रन के स्कोर पर बिना कोई रन दिए भारतीय टॉप ऑर्डर को बिखेर दिया. दूसरे दिन यही भूमिका दासुन शनाका ने निभाते हुए टीम इंडिया का स्कोर 74/5 कर दिया.

तीसरे दिन एक छोर संभालकर संघर्षपूर्ण पारी खेल रहे चेतेश्वर पुजारा भी 52 रन बनाकर आउट हो गए इसके बाद 93 रनों के अंदर श्रीलंकाई गेंदबाजों ने भारतीय पारी को समेट दिया. टीम इंडिया 172 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. भारत की पहली पारी के 172 रनों के जवाब में श्रीलंका ने 294 रन बनाकर 122 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की और खुद को मैच जीतने की स्थिति में पहुंचा दिया.

लेकिन चौथे दिन भारतीय बल्लेबाज कुछ और ही सोचकर आए थे. शिखर धवन और लोकेश राहुल ने 166 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर टीम को बेहतरीन शुरुआत दी और रही सही कसर पांचवें दिन कप्तान विराट कोहली ने अपना 18वां टेस्ट शतक जड़कर पूरी कर दी और श्रीलंका की मैच जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. भारत ने पांचवें दिन श्रीलंका को जीत के लिए 231 का लक्ष्य दिया.

लेकिन इसके बाद जो हुआ वो किसी ने सोचा नहीं होगा और खुद श्रीलंकाई टीम भी इस पर यकीं नहीं कर पाई होगी. शमी और भुवी की जोड़ी ने श्रीलंका को एक के बाद एक ऐसे झटके दिए कि वह संभल ही नहीं पाया. इन दोनों ने मिलकर ड्रॉ की तरफ बढ़ रहे इस मैच में टीम इंडिया के लिए जीत की उम्मीदें जगा दी और श्रीलंका के 7 बल्लेबाजों को 75 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

भारत यह मुकाबला जीतने से सिर्फ 3 विकेट दूर था और शमी और भुवी की घातक गेंदबाजी से श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पसीने छूटने लगे थे. लेकिन, खराब रोशनी के कारण खेल समय से पहले समाप्त कर दिया गया, नहीं तो परिणाम भारत के पक्ष में जा सकता था. दिलचस्प बात यह रही कि इस मैच में श्रीलंका ने सभी 17 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए. भुवनेश्वर कुमार ने मैच में सबसे ज्यादा 8 विकेट, वहीं मोहम्मद शमी ने 6 तो उमेश यादव ने 3 विकेट झटके.