Indian Railways

रेलवे की स्नातक स्तरीय एनटीपीसी की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया। इसके लिए देश के 21 आरआरबी में परीक्षा ली गई थी। अभी तक नौ बोर्ड का रिजल्ट आ गया है। उम्मीद है कि आज सभी बोर्ड के रिजल्ट आ जाएंगे।

अब तक पटना, मुजफ्फरपुर, चेन्नई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, जम्मू और भुवनेश्वर बोर्ड समेत नौ बोर्ड ने अपना रिजल्ट जारी कर दिया है।

रेलवे की ओर से पूर्व में निकाली गई वैकेंसी के मुताबिक 18,252 युवाओं की नियुक्ति की जानी थी। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने लगभग चार हजार सीटें घटा दी थी। अब 14 हजार युवाओं को नौकरी मिलेगी। मुख्य परीक्षा में सभी बोर्ड को मिलाकर दो लाख 75 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

नॉर्मलाइज्ड स्कोर पर तय होगी मेधा सूची-
रेलवे प्रतियोगिता परीक्षा विशेषज्ञ डॉ. रहमान व नवीन कुमार ने बताया कि अलग-अलग बोर्ड की मेधा सूची अलग-अलग है। विशेषज्ञों ने बताया कि रिजल्ट नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर दिया गया है। इस बार अलग-अलग प्रश्न के लिए अलग-अलग आइडी बनाई गई थी। जिसने अधिक टफ सवालों का जवाब दिया, उसे एक से ज्यादा मार्क्‍स दिए जाएंगे।

यदि प्रश्न आसान है तो मार्क्‍स एक अंक से कम भी दिए जाएंगे। यह रेलवे बोर्ड के एक्सपर्ट द्वारा किया जाता है। नियमावली के अनुसार प्रश्न कठिन है, तो आपका नॉर्मलाइज्ड स्कोर हमेशा वास्तविक स्कोर से ज्यादा होगा। प्रश्न आसान होंगे, तो उसका नॉर्मलाइज्ड स्कोर वास्तविक स्कोर से कम होगा।