तमिलनाडु टीचर्स रिक्रूटमेंट बोर्ड (TN TRB) ने लेक्चरर की नौकरियों के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया है। मद्रास हाईकोर्ट ने पहले जारी किए गए नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया था क्योंकि वह एआईसीटीई मानदंडों के अनुरूप नहीं था।

याचिकाकर्ताओं ने एआईसीटीई से निवेदन किया था कि इस एग्जाम के कैंडिडेट के पास संबंधित फील्ड में अच्छे नंबरों से इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

तमिलनाडु एजुकेशनल सर्विस के तहत सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेजों में (इंजीनियरिंग और गैर-इंजीनियरिंग) पदों के लिए वैकेंसी निकली है। तमिलनाडु टीचर्स रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 1058 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

जो उम्मीदवार पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें फिर से अप्लाई करने की जरूरत नहीं है। नए आवेदक 11 अगस्त 2017 से पहले आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। तमिलनाडु टीचर्स रिक्रूटमेंट बोर्ड 16 सितंबर 2017 को इस जॉब के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा। परीक्षा 10 से 1 बजे तक आयोजित की जाएगी।

इच्‍छुक कैंडिडेट trb.tn.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।