UP ATS, Anti Terrorism Squad, Cyber Expert, Cyber Training

लखनऊ, अपराधियों को उनकी जगह दिखाने और अपराध को खत्म करने वाली एसटीएफ टीम को अब साइबर सर्विलांस (surveillance) की जानकारी भी दी जाएगी। मोबाइल और टेलिफोन सर्विलांस में झंडे गाड़ने के बाद अब यूपी एसटीएफ को साइबर सर्विलांस का एक्सपर्ट बनाया जाएगा। एसटीएफ को साइबर वॉर के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी आईआईटी के एक्सपर्ट संभालेंगे। एसएसपी एसटीएफ ने अपने साथियों के साथ इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है।

एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह का कहना है कि साइबर क्राइम सबसे बड़ा संगठित अपराध बनता जा रहा है। जिस तरह एसटीएफ ने मोबाइल फोन स‌र्विलांस में विशेषज्ञता हासिल की है, उसी तरह साइबर क्राइम को ट्रैक करने के लिए उसे तैयार किया जाएगा। इसके लिए आईआईटी के साइबर एक्सपर्ट्स से संपर्क किया गया है।

एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि जल्द आईआईटी साइबर एक्सपर्ट्स की एक टीम एसटीएफ के साइबर सेल का दौरा करेगी। यहां वे अधिकारियों से बात करेंगे कि साइबर क्राइम से जुड़ी जांचों में किस तरह की परेशानियां आती हैं और इन्हें कैसे दूर किया जा सकता है।

इसके अलावा वे बताएंगे कि कैसे नए गैजेट्स और नई तकनीक से साइबर क्राइम से जुड़ी जांचों को अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है। जिन कंपनियों के सर्वर देश से बाहर हैं, उनसे डेटा और जानकारियां कैसे जुटानी हैं।

आईबी और रॉ से ली जाएगी मदद

एसएसपी ने बताया कि जिन ऑनलाइन और ई-वॉलेट कंपनियों के सर्वर भारत में बेस्ड हैं, उनके अधिकारियों से संपर्क किया जाएगा कि वे जांच में अच्छे से सहयोग करें। जिन कंपनियों के सर्वर भारत से बाहर हैं, उनके लिए आईआईटी एक्सपर्ट्स की मदद से एसओपी तैयार किया जाएगा। इसके अलावा केंद्रीय एजेंसियों जैसे आईबी और रॉ से भी मदद ली जाएगी।