up yodha

वीवो-प्रो कबड्डी लीग सीजन-5 के आठवें मैच में तेलुगू टाइटंस को हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन में शामिल हुई नई टीम यूपी योद्धा ने तेलुगू टाइटंस को मात दी।

कप्तान राहुल चौधरी के संघर्ष के बावजूद अरेना ट्रांसस्टेडिया में शनिवार को खेले गए इस रोमांचक मैच में यूपी ने टाइटंस को 39-32 से मात दी। बता दें कि 1 अगस्त को हैदराबाद में खेले गए मैच में भी यूपी ने टाइटंस को 31-18 से हराया था।

टाइटंस ने यूपी के खिलाफ अच्छी शुरुआत की थी।
कप्तान राहुल ने दो रेड अंक लेकर अपनी टीम का खाता खोला। लेकिन यूपी के रेडर ऋषांक देवाडिगा ने यूपी को सफल रेड मारकर 3-2 की बढ़त दिलाई। यूपी ने 14-13 की बढ़त के साथ पहले हाफ का समापन किया।

दूसरे हाफ में कप्तान राहुल ने टीम को 25-25 से बराबरी पर ला दिया। यूपी के खिलाड़ी देवाडिगा ने टीम को 37-31 से आगे कर दिया और यूपी ने मैच के अंत तक इस बढ़त को बनाए रखा और अंत में टाइटंस को यूपी ने 39-32 से हरा दिया।

प्रो कबड्डी लीग सीजन-5 के जोन-बी में शामिल टाइटंस को अब तक खेले गए आठ में से छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। सीजन के अपने पहले मैच में उसने जीत हासिल की थी, वहीं उसका एक मैच ड्रा रहा।

इस मैच में कप्तान राहुल ने कुल 12 रेड अंक हासिल किए। यूपी के कप्तान नितिन तोमर को 10 रेड अंक हासिल हुए। यूपी ने 22 रेड अंक, 11 टेकल अंक, दो ऑल आउट और चार अतिरिक्त अंक हासिल किए, वहीं तेलुगू को 19 रेड अंक, नौ टैकल अंक, 2 ऑल आउट अंक और 2 अतिरिक्त अंक हासिल किए।