Delhi metro

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो में सोमवार रात को तकनीकी गड़बड़ी का मामला सामने आया, जब दिल्ली मेट्रो की एक रेलगाड़ी का एक गेट खुला रह गया और इस बीच मेट्रो ने काफी लंबा सफर तय किया।

मेट्रो के अंदर से शूट किया वीडियो वायरल-
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि येलो लाइन पर समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर की ओर जाने वाली मेट्रो का एक गेट खुला रह गया। मेट्रो में सोमवार रात लगभग 10 बजे चावड़ी बाजार स्टेशन पर तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ। मेट्रो का एक गेट सिविल लाइन्स स्टेशन आने तक खुला रह गया। डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों और मेट्रो स्टाफ को इसका पता चला।सोशल मीडिया पर सोमवार रात को मेट्रो का एक गेट खुला रहने की घटना का वीडियो वायरल हुआ।

इस वीडियो को मेट्रो के अंदर से शूट किया गया था। एक अधिकारी ने सफाई देते हुए कहा, आप जानते हैं कि ये वीडियो किस तरह वायरल होते हैं। इससे गलत छवि पेश होती है। ऐसा नहीं था। आगे कहा, इस घटना का पता चलते ही हमने अपने स्टाफ को तैनात कर दिया था। उन्होंने कहा कि वीडियो में गेट पर स्टाफ को भी देखा जा सकता है।