महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले की जांच में जुटी सीबीआई की टीम बृहस्पतिवार को फिर बाघंबरी मठ पहुंची। टीम ने शिष्यों व सेवादारों से पूछताछ की। साथ ही घटनास्थल व अन्य जगहों पर भी जाकर जांच पड़ताल में जुटी रही। सूत्रों का कहना है कि महंत के कुछ बेहद करीबी शिष्यों से पूछताछ के बाद सीबीआई ने पदाधिकारियों से भी बातचीत की। करीब दो घंटे की जांच पड़ताल के बाद टीम लौट गई।

25 सितंबर को मामले की जांच अपने हाथों में लेने के बाद से सीबीआई की टीम बृहस्पतिवार को छठवीं बार बाघंबरी मठ पहुंची। टीम ने महंत के करीबियों से पूछताछ के साथ ही यहां आने-जाने वालों के बारे में भी जानकारी जुटाई। साथ ही मठ व अखाड़े से संबंधित बाहरी लोगों का भी ब्यौरा एकत्र किया। गौरतलब है कि सीबीआई की ओर से मामले में तीनों आरोपियों के नारको टेस्ट की अर्जी कोर्ट में दी जा चुकी है। जिस पर 18 अक्तूबर को सुनवाई होनी है।

खुलेंगे राज, कई चेहरे होंगे बेनकाब
नारको टेस्ट के लिए संबंधित व्यक्ति की मंजूरी जरूरी होती है। सूत्रों का कहना है कि नारको टेस्ट के लिए आरोपी मंजूरी देते हैं तो न सिर्फ महंत की मौत के राज का पर्दाफाश हो सकता है बल्कि कई चेहरे भी बेनकाब हो सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि महंत की मौत में कोई साजिश है तो इसमें शामिल हर चेहरा नारको टेस्ट में बेनकाब होगा। साथ ही सबसे बड़ी बात यह है कि मठ व मंदिर से जुड़ी कई अन्य बातें भी सामने आ सकती हैं।