देहरादून, 30 जून 2021

समग्र शिक्षा अभियान के तहत आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को मुफ्त यूनीफार्म जुलाई उपलब्ध करा दी जाएगी। साथ ही यूएसनगर के गदरपुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और काशीपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय को भी मंजूरी मिली है।  शिक्षा निदेशालय में समग्र शिक्षा अभियान के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में राज्य के लिए 921 करोड़ रुपये से अधिक का बजट मंजूर किया गया। बैठक में कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए फ्री पाठ्यपुस्तक उपलब्ध कराने के लिए बजट मंजूर किया गया। इस साल सरकार छात्रों को खुद किताबें उपलब्ध कराएगी।

इसी तरह सामान्य वर्ग के छात्रों को छोड़ शेष सभी को निशुल्क ड्रेस उपलब्ध कराने के लिए बजट भी मंजूर किया गया, तय किया गया कि जुलाई तक सभी स्कूल प्रबंधन कमेटियों को ड्रेस उपलब्ध करा दी जाए।  आरटीई के तहत पढ़ने वाले छात्रों की ड्रेस, भोजन और अन्य खर्च के लिए 135 करोड़ रुपये मंजूर किए गए। बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की सचिव अनीता कर्णवाल, संयुक्त सचिव मनीष गर्ग, संतोष यादव, उत्तराखंड के सचिव शिक्षा आर.मीनाक्षीसुंदरम, अपर निदेशक मुकुल सती प्रमुख रूप से शामिल हुए।