नई दिल्‍ली, 30 जून 2021

कोरोना महामारी की मार झेल ररहे भारतीयों को इस समय मंहगाई की भी मार सहनी पड़ रही है। अमूल मिल्‍क ने भी दो रुपये प्रति किलो दूध के दाम में बढ़ोत्‍तरी कर दी है। अमूल दूध के अचानक दो रुपए दाम बढ़ने पर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कांग्रेस पर तंज कसा है।

उन्‍होंने बुधवार को दूध के दाम बढ़ते ही ट्वीट किया। अलका लांबा ने ट्वीट में लिखा ना दूध पीयेगा इंडिया ना बढ़ेगा इंडिया। कांग्रेसी नेता का ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें पिछले कई दिनों से देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमले कर रही है। वहीं अब दूध का दाम बढ़ने पर कांग्रेस नेता ने इसको लेकर ये तंज कसा है।

कुछ दिनों पहले सेंटर फॉर इंडियन इकॉनोमी के चीफ ने महेश व्‍यास ने कहा था कि अब तक करीब 97 फीसदी परिवारों की इनकम घट गई है। जिस पर कांग्रेस प्रवक्‍ता अलका लांबा ने एक टीवी डिबेट में तंज कसा था। जब भाजपा प्रवक्‍ता ने उन्‍हें गुंडी, अनपढ़ और गंवार का था तब उन्‍होंने पलटवार करते हुए कहा था आपके नरेंद्र मोदी से ज्‍यादा पढ़ी लिखी हूं। इसके साथ ही लांबा ने कहा था मैं केमिस्‍ट्री में एमएसी हूं और एमएड हूं। तुम्‍हारे पीएम मोदी की तरह मेरी डिग्रियां फर्जी नहीं है। इंटर पास स्‍मृति को तो तुम लोगों ने शिक्षा मंत्री बना दिया था।