Ab devilliers and virat kohli

कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली डेयर डेविल्स को 15 रनों से से हरा दिया। बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बनाये थे। लेकिन दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी और मैच 15 रन से हार गई।

आरसीबी की ओर से केदार जाधव ने सबसे अधिक 69 रन (37 गेंद, 5 चौके, 5 छक्के) बनाए। उन्होंने 26 गेंदों में फिफ्टी बनाई। दिल्ली से ऋषभ पंत ने 36 गेंदों में 57 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आरसीबी की ओर से बिली स्टैंलेक, पवन नेगी और इकबाल अब्दुल्ला ने दो-दो विकेट लिए, जबकि युजवेंद्र चहल, शेन वॉटसन और टाइमल मिल्स ने एक-एक विकेट लिए।

दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस ने तीन विकेट, तो कप्तान जहीर खान ने दो विकेट चटकाए। पैट कमिन्स और शाहबाज नदीम ने एक-एक विकेट लिया।

केदार जाधव को उनकी शानदार 69 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आरसीबी के इस प्रदर्शन के बाद चोटिल विराट कोहली और एबी डिविलियर्स अगले मैच में वापसी कर सकते हैं। कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे शेन वॉटसन ने ऐसे संकेत दिए हैं।

आपको बता दें कि विराट कोहली कंधे की चोट और डिविलियर्स पीट के दर्द की वजह से RCB के दोनों शुरुआती मैच नहीं खेल पाए थे।

शनिवार को मैच के बाद के बाद वॉटसन से विराट और डिविलियर्स की वापसी के बार में पूछा गया जिस पर वॉटसन ने कहा कि,”वे दोनों अगले मैच में लौटेंगे।” हालांकि यह पूछे जाने पर कि ‘क्या आप उन दोनों की वापसी की पुष्टि करते हैं’, तो उन्होंने हंसते हुए कहा- ‘फिलहाल नहीं।’