नई दिल्ली, 22 अप्रैल 2021

कोरोना संकट से जूझ रहे भारत में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके बाद देश के कई राज्यों में आंधी-तूफान की आशंका बन गई है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि कश्मीर के पास पश्चिम विक्षोभ एक्टिव है, जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में भारी बारिश के आसार है। विभाग ने इन सभी स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

कई राज्यों में आंधी-तूफान की आशंका

उत्तराखंड में तो पहले से ही Orange Alert जारी है। उत्तरकाशी, नैनीताल और चंपावत में ओलावृष्टि की संभावना है। दक्षिण भारत में भी बारिश के आसार हैं। कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में बारिश होने का अलर्ट जारी है। तो वहीं पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश में आज बादल बरसे भी हैं, बंगाल के कई शहरों में तो तेज बारिश हुई है, जिससे कहीं-कहीं पेड़ भी उखड़ गए हैं।

धूल भरी आंधी चलने की संभावना

जहां इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है, वहीं दूसरी ओर राजस्थान, गुजरात और एमपी में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है तो वहीं यहां पारा 45 पार भी जा सकता है। विभाग ने कहा कि अप्रैल के आखिरी सप्ताह में गर्मी चरम स्तर पर होगी, लोगों को लू का भी सामना करना पड़ेगा।

पारा 45 पार हो सकता है

आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि छत्तीसगढ़, ओड़िशा, गुजरात, तटीय महाराष्ट्र, गोवा एवं तटीय आंध्र प्रदेश में इस बार जोरदार गर्मी पड़ेगी तो वहीं अगले हफ्ते से देश के कीई राज्यों में प्री-मानसून बारिश भी हो सकती है तो वहीं मैदानी इलाकों के कुछ राज्यों में सूरज देवता आग उगलेंगे, जिससे पारा 45 पार हो सकता है इसलिए लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि गर्मी और कोरोना दोनों ही स्वास्थ्य के लिए काफी घातक है।