कोलकाता, 19 मई 2021

बंगाल में चुनावी प्रक्रिया तो खत्म हो गई है, लेकिन कई मसलों को लेकर सियासत अभी भी जारी है। नारदा स्टिंग ऑपरेशन में ममता बनर्जी के मंत्री फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा और कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच एक शख्स राजभवन के नार्थ गेट के सामने पहुंच गया और काफी देर तक वहां पर प्रदर्शन करता रहा। जिस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कोलकाता पुलिस आयुक्त को फटकार लगाई है।

दरअसल टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी के बाद एक शख्स राजभवन के सामने भेड़-बकरियों का झूंड लेकर पहुंच गया। साथ ही उसने राज्यपाल को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस दौरान राजभवन के कर्मचारी उसे वहां से हटाने में लगे रहे, जबकि कोलकाता पुलिस ने मौके पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। साथ ही उन्होंने पुलिस आयुक्त से स्पष्टीकरण मांगा है।

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कोलकाता पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट में लिखा कि राजभवन के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है। पुलिस इस बारे में कुछ नहीं कर रही, जबकि ये क्षेत्र निषेधाज्ञा के अधीन है। इसके अलावा उस शख्स ने राजभवन को बैकग्राउंड में रखते हुए फोटो खिंचवाई, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं एक दूसरी ट्वीट में उन्होंने वीडियो पोस्ट किया। साथ ही लिखा कि राजभवन के सामने ऐसे धमकी दी जा रही है। जिस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में पुलिस की निष्क्रियता साफ समझ में आती है।