legacy option

नई दिल्ली : ज़िन्दगी का कोई भरोसा नहीं ,कब किस मोड़ पर ,किस समय खत्म हो जाये कुछ पता नहीं। लेकिन ऐसे में कैसे हम अपनी सभी चीजें सुरक्षित कर लें ? सोशल मीडिया के बढ़ते ट्रेंड की वजह से ही सुबह उठते ही आप फेसबुक अकॉउंट लॉगिन करते हैं। लाइक्स ,कमेंट्स नोटिफिकेशन को हमारी नज़रें ऐसे निहारती हैं जैसे उनके बिना तो जीना सम्भव ही नहीं हैं। अब आप ज़रा सोचिये कि जिस फेसबुक के बिना आप अपनी लाइफ की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं तब क्या होगा जब आपकी डेथ हो जायेगी। आपको ये डर तो ज़रूर होता होगा कि आपके मरने के बाद आपके फेसबुक अकॉउंट की जानकारियों का क्या होगा ?क्या फेसबुक इसे डिलीट कर देगा या फिर ये आपके अकॉउंट में ही रहेगी। तो निराश-हताश होने की ज़रूरत बिलकुल नहीं है। आज हम आपको एक ऐसी इंट्रेस्टिंग पालिसी के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिर्फ मरने वाले लोग ही यूज़ कर सकते हैं।

मरने के बाद भी कर सकेंगे आप फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट fb

फेसबुक दीवानों के लिए ‘लिगेसी कांटेक्ट’ एक बेस्ट ऑप्शन साबित होगा। इसके यूज़ से मरने के बाद भी आपका फेसबुक अकॉउंट बिना किसी परेशानी के चलता रहेगा। इसके लिए आपको बस इतना करना होगा कि आपको अपने फेसबुक अकॉउंट में लिगेसी ऑप्शन का यूज़ करना होगा। इसके तहत लिगेसी कॉन्टैक्ट मौत के बाद उसके यूजर के अकाउंट को मैनेज कर सकता है। आप जिसे भी अपना लिगेसी कॉन्टैक्ट बनाएंगे वह आपकी प्रोफाइल पिक्चर बदल सकता है, आपकी टाइमलाइन पर पोस्ट कर सकते हैं और आपको आई हुई फ्रेंड रिक्वेस्ट का जवाब दे सकते हैं।

भरना होगा एक ज़रूरी फॉर्म fb form

लिगेसी कॉन्टैक्ट के पेज के अंत में फेसबुक आपसे किसी डेथ पर्सन की जानकारी देने के बारे में पूछता है। उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होता है, जिसमें अकाउंट के मालिक को डेथ डिक्लेअर करने के लिए उससे जुड़ी डिटेल भरनी होती है। इसके बाद आपको मरे हुए इंसान का डेथ सर्टिफिकेट भी अपलोड करना होगा। जिसको वेरीफाई करने के बाद फेसबुक उस पर्सन को डेथ घोषित कर देता है।

फेसबुक रखेगा आपको हमेशा याद remembering in fb

बता दें कि फेसबुक कभी भी डेथ पर्सन्स का अकॉउंट डिलीट नहीं करता बल्कि उनके अकाउंट्स को सेफली तरीके से मैनेज भी करता है। फेसबुक मृत लोगों की यादों को सहेजने के लिए उनके पोस्ट और तस्वीरें अपने डेटाबेस में सेव रखता है। डेथ पर्सन्स के अकांउट के साथ फेसबुक ‘रिमेंबरिंग’ शब्द जोड़ देता है। ऐसे अकाउंट ‘पीपल यू मे नो’ और फ्रेंड सजेशन में दिखाई नहीं पड़ते हैं।

प्राइवेसी पालिसी का यूज़, नहीं होने देगा आपकी आईडी का मिसयूज़facbook

फेसबुक की प्राइवेसी पालिसी के तहत डेथ पर्सन के मैसेज को किसी से शेयर नहीं किया जा सकता है और आपके लॉगिन पासवर्ड को सेफ रखा जायेगा। इसके अलावा डेथ पर्सन या उससे जुडी किसी भी तस्वीर को फेसबुक कभी भी किसी तीसरे पर्सन से साझा नहीं करेगा। इस पालिसी का मुख्य उद्देश्य ये है कि दुर्घटना किसी के भी साथ कभी भी हो सकती है। इसलिए पहले से ही सतर्कता बरतेंगे तो भविष्य में आपको या आपकी वजह से किसी अन्य को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।