indian women team

इंग्लैंड में पुरुषों की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब इंग्लैंड में ही महिलाओं का विश्वकप 2017 का आयोजन आज यानी 24 जून को होगा। महिला विश्वकप का पहला मैच भारतीय टीम और मेजबान इंग्लैंड के बीच होगा। वहीं दूसरा मैच श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच ब्रिस्टल में खेला जाएगा।

भारत की महिला टीम अभी तक एक बार भी विश्व कप जीतने में कामयाब नहीं हुई है। लेकिन भारतीय महिला टीम 2005 की उपविजेता रह चुकी है और भारतीय महिला टीम ने क्वालीफायर खेलकर टूर्नामेंट में जगह बनाई है। भारत ने अगर पाकिस्तान के खिलाफ आइसीसी महिला चैंपियनशिप के तीन मैच खेले होते तो वह सीधे क्वालीफाई कर लेता। लेकिन यह मैच नहीं खेलने से उसे छह अंक गंवाने पड़े थे। जिसके कारण भारत को वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने के लिए मैच खेलने पड़े थे।

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में अब तक ऑस्ट्रेलिया ने यह खिताब 6 बार जीता है और 3 बार उसकी टीम दूसरे स्थान पर रही है, वहीं इंग्लैंड ने यह खिताब 3 बार अपने नाम किया है।

टीमें इस प्रकार हैं
भारत – मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, एकता बिष्ट, वेदा कृष्णामूर्ति, मोना मेश्राम, पूनम राउत, दीप्ती शर्मा, झूलन गोस्वामी, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), मानसी जोशी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, नुजहत परवीन

इंग्लैंड – हीथर नाइट (कप्तान), जॉर्जी एल्वीस, बेथ लैंग्सटन, लौरा मार्श, जेनी गन, एलेक्स हार्टले, साराह टेलर (विकेटकीपर), टैमी बेयुमाउट, कैथरीन ब्रंट, डेनियल हैजेल, अन्या श्रूब्सोले (उप-कप्तान), नताली स्कीवर, फ्रान विल्सन, डेनियर व्याट, लॉरेन विनफील्ड