उत्तराखंड, 22 मार्च 2021

पिछले साल फरवरी में कोरोना महामारी देश में फैली, जिस वजह से मार्च में देशव्यापी लॉकडाउन हुआ। इससे उद्योग-धंधे बुरी तरह प्रभावित हुए। भारत के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन अब राज्य सरकार ने स्टार्टअप पर फोकस करना शुरू कर दिया है। इसी के तहत फरवरी में स्टार्टअप बूट कैंप का आयोजन किया गया।

उत्तराखंड में ऑनलाइन बूट कैंप के तहत कई दौर की प्रतियोगिताएं हुईं। इसके बाद 10 बेहतरीन स्टार्टअप का चुनाव हुआ, जिनको आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री 50 हजार रुपये की ईनामी राशि देंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में अब 101 स्टार्टअप हो चुके हैं, जिन्हें सरकार की ओर से उद्योग स्थापित करने लिए साढ़े 12 लाख रुपये का ऋण दिया जा रहा है।

उद्योग उपनिदेशक राजेंद्र कुमार के मुताबिक सरकार का मकसद राज्य में स्टार्टअप को बढ़ावा देना है, जिस वजह से राजकीय महाविद्यालय, आईआईटी, आईआईएम जैसे कॉलेजों में ऑनलाइन बूट कैंप आयोजित करवाए जाते हैं। इस कैंप में युवा अपने आइडिया देते हैं, जिस पर एक पैनल विचार करता है। इसके बाद स्टार्टअप प्लान को फिलाने के लिए चुना जाता है। इन्हीं प्रयासों की वजह से आज उत्तराखंड स्टार्टअप के राष्ट्रीय रैंक में 16वें स्थान पर पहुंच गया है।