Sealing, Conversion Charge, LG Anil Baijal, DDA Meeting

नई दिल्ली: आज सुबह 10 बजे से दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल  के आवास पर डीडीए की बैठक में तीन प्रस्ताव पास किए गए हैं. जिसमें एफएआर (FAR)  को बढ़ाकर 350 किया जाएगा. कनवर्ज़न चार्ज जो 10 गुना है वो कम करके दोगुना किया जाएगा और 12 मीटर की सड़कों पर कृषि गोदामों को रेगुलराइज़ किया जाएगा. इसके बाद जनसुनवाई होगी और फिर दिन की पब्लिक हियरिंग के बाद फिर बैठक होगी. माना जा रहा है कि आज दिल्ली में व्यापारियों को सीलिंग से  राहत मिल जाएगी.  तीन बाद फिर से बैठक होगी.

सीलिंग के विरोध दिल्ली में आज से व्यापारियों का तीन दिवसीय बंद

बैठक में आप और बीजेपी के नेताओं के साथ डीडीए के अधिकारी और सदस्य मौजूद थे. नेताओं में सोमनाथ भारती, एसके बग्गा, विजेंदर गुप्ता, ओपी शर्मा शामिल हैं.