सीबीएसई की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा का नतीजा आते ही परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया। आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के सभी विषयों के परिणाम जारी कर दिए। बोर्ड परीक्षा में मेघना श्रीवास्तव ने 499 अंक प्राप्त कर देश भर में पहला स्थान हासिल किया है।

परीक्षा में लगभग 72000 उम्मीदवारों ने 90 प्रतिशत अथवा उससे अधिक और करीब 12,500 विद्यार्थियों ने 95% या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं। परीक्षा में सबसे अच्छा रिजल्ट त्रिवेंदम का रहा, जहां 97 % बच्चे पास हुए और उसके बाद चेन्नई में 93.87 और दिल्ली में 89.00 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।

टॉपर मेघना के बाद अनुष्का चंद्र का नाम है, जिन्होंने 498 अंक हासिल किए हैं। वहीं दिव्यांग बच्चों में टॉपर्स लिस्ट में तीन नाम शामिल है। जिसमें पहला स्थान ए विजय गणेश का है, जिन्होंने 492 अंक हासिल किए हैं। और दूसरे स्थान पर पूजा कुमारी और तीसरे स्थान पर लवन्या झा है। बोर्ड की ओर से जारी किए गए नतीजों के अनुसार इस साल 88.31 फीसदी छात्राएं और 78.99 फीसदी छात्र पास हुए हैं। परीक्षा में करीब 83 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।