Fashion Designer Sabyasachi, Open Letter, Saree Statement

मुंबई:  फैशन डिजाइनर Sabyasachi Mukherjee साड़ी को लेकर दिए एक बयान के चलते एक बार फिर से खबरों में आ गए हैं। सब्यसाची मुखर्जी ने भारतीय महिलाओं और साड़ी पर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर उठे विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि  बेवजह इसे मुद्दा बना कर तूल दिया जा रहा है। अपने इस बयान के बाद सब्यसाची को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होना पड़ रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ओपन लेटर लिखा है।

 

सोशल मीडिया पर शेयर किए अपने इस ओपन लेटर में सब्‍यसाची ने लिखा, ‘मैं तहे दिल से सभी से अपने उन शब्‍दों के लिए माफी मांगता हूं, जो मैंने एक कॉन्‍फरेंस के दौरान पूछे गए सवाल का जबाव देते समय इस्‍तेमाल किए। मैं माफी चाहता हूं कि मैंने महिलाओं द्वारा साड़ी न पहनना आने के लिए ‘शर्म’ जैसे शब्‍द का इस्‍तेमाल किया। मैं क्षमा चाहता हूं कि जिस संदर्भ में मैं यह बात कह रहा था वह सही से नहीं पहुंचीं… यह सच में मेरा मंतव्‍य नहीं था।’

डिजाइनर सब्यसाची ने यह बयान बीते शनिवार को हावर्ड इंडिया कांफ्रेंस में कहा था, ‘मुझे लगता है कि अगर आप मुझसे कहेंगी कि आपको साड़ी पहनने नहीं आती, तो मैं कहूंगा कि आपको शर्म आनी चाहिए। यह आपकी संस्कृति का हिस्सा है, आपको इसके लिए खड़ा होना चाहिए।’

इस दौरान स्टूडेंट्स ने उनसे साड़ी पहनने के दौरान होने वाली दिक्कतों के बारे में भी पूछा था, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि साड़ी दुनिया की बेहद खूबसूरत पोशाक है, सभी इसकी तारीफ करते हैं और यह भारतीय महिलाओं की पहचान है। इसके साथ ही बड़ी बात ये है कि सब्यासाची ने इस दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की उपमा भी दी।