1kandra.jpg

अली बाबा और चालीस चोरों के जैसा ही एक गिरोह दिल्ली में पुलिस के हाथ लगा है. यह गिरोह पिछले कई वर्षों से चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. इस गिरोह ने अपना सामान छिपाने के लिए एक गुफा को ही ठिकाना बना रखा था. मामला दिल्ली के पॉश इलाके चाणक्यपुरी है.

यह गिरोह करीब 10 साल से सक्रिय था. ये गिरोह इसी गुफा में छिपता था और इसी गुफा में लाखों का सामान छिपा कर रखता था.

क्या-क्या लूटते थे चोर
इस गैंग के सदस्य साऊथ दिल्ली के इलाको में बंद घरों के ताले तोड़कर लाखों की ज्वैलरी और सामान लूटते थे. वारदात को अंजाम देने के बाद ये शातिर चाणक्यपुरी रेलवे स्टेशन के ट्रैक के ऊपर बनी 50 मीटर गहरी गुफा में जाकर छुप जाते थे.

पुलिस ने मौके से लैपटॉप, एलईडी, मोटरसाइकिल, कई महंगे मोबाईल फोन और 50 हजार कैश बरामद किया है. इस गिरोह के पकड़े जाने से कई मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है.

मिली थी गुप्त सूचना
कुछ दिन पहले पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चाणक्यपुरी रेलवे ट्रैक के पास कुछ अंजान लोगों का आना जाना रहता है. इसके बाद पुलिस टीम ने ट्रैप लगाया और इस गुफा का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने मौके से वीरेंद्र, कुनाल, राजू, संतोष, बबलू और आनंद को गिरफ्तार कर लिया.