नई दिल्‍ली। EPFO को अपनी सुस्‍त चाल के लिए एक ज़माने में जाना जाता था। EPFO में समय के साथ काफी बदलाव हुआ है। आपको अपने कर्मचारी भविष्‍य निधि (EPF) का दावा करने के लिए दफ्तर के चक्‍कर लगाने की भी जरूरत नहीं रही। ऑनलाइन EPF क्‍लेम करने का तरीका क्‍या है आज हम आपको बताते हैं। इसके लिए आपको किन शर्तों को पहले पूरा करना होगा।

अपने EPF का ऑनलाइन करने से पहले इस बात का पता कर लें कि आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानि UAN एक्टिवेटेड है। UAN एक्टिवेट करते समय आपने जो मोबाइल नंबर दिया था वह भी सक्रिय होना चाहिए। क्‍लेम करने से पहले अपने आधार को EPFO डेटाबेस से जोड़ना न भूलें। इससे आपका इलेक्‍ट्रॉनिक तरीके से KYC हो जाएगा और क्‍लेम करते समय आपको आधार अथॉरिटी की तरफ से एक OTP आएगा। आप ऑनलाइन क्‍लेम तभी कर सकते हैं जब आपका आधार रजिस्‍टर्ड हो नहीं तो वेबसाइट आपसे आधार को UAN से जोड़ने को कहेगा।

अब आप अपने जिस बैंक खाते में क्‍लेम की राशि पाना चाहते हैं उसकी भी विस्‍तृत जानकारी दीजिए। जैसे बैंक का नाम अकाउंट नंबर और उसका IFSC। और हां आपका PAN नंबर भी EPFO की वेबसाइट पर अपडेटेड होना चाहिए। इसके लिए आपको मेंबर सर्विस वाली वेबसाइट के मैनेज टैब पर जाना होगा।