देहरादून, 1 सितम्बर 2021

एनडीए 2020 की अंतिम मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी हैं। इस परीक्षा में राजधानी देहरादून के आदित्य सिंह राणा ने अपने जज़्बे और लगन से प्रथम प्रयास में ही ऑल इंडिया प्रथम रैंक प्राप्त की है। अपनी कामयाबी से आदित्य ने प्रदेश को गौरवांवित किया है। बता दें कि एनडीए 2020 की अंतिम मेरिट लिस्ट में पूरे देश के केवल 478 युवा ही जगह बना पाए और देहरादून के आदित्य सिंह राणा ने प्रथम रंग प्राप्त कर यह साबित कर दिया है कि अगर मन में कुछ करने की ठान लो तो कुछ भी असंभव नहीं है।

बता दें कि यूपीएससी की ओर से एनडीए की परीक्षा आयोजित की गई थी। हाल ही में परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। परीक्षा में 478 छात्रों ने सफलता हासिल की है। दून निवासी आदित्य सिंह राणा ने परीक्षा में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आदित्य सैन्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने एनडीए में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार की सैन्य परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इंडियन आर्मी जॉइन करने की तरफ एक बड़ा कदम उठाया है। वे अपने परिवार की चौथी पीढ़ी हैं जो कि भविष्य में भारतीय सेना में अपनी सेवा देंगे। आदित्य को सेना में जाने का प्रोत्साहन उनके ही परिवार से मिला है। वह बचपन से ही आर्मी में जाना चाहते थे। वह बचपन से ही आर्मी के वातावरण में पले-बढ़े हैं और बचपन से ही उनके अंदर भारतीय सेना में सेवा देने का जुनून सवार था और यही वजह है कि उन्होंने एनडीए परीक्षा देने का निर्णय लिया और जी तोड़ मेहनत कर प्रथम रैंक अर्जित की।

आपको बता दें कि आदित्य के पिता आरपीएस राणा भी भारतीय सेना का हिस्सा हैं। उनके दादा ने भी 1971 में हुई लड़ाई में अपना योगदान दिया था। उनके परदादा ने भी वर्ल्ड वॉर वन में युद्ध लड़ा था और भारत की रक्षा की थी। उनके मामा कर्नल अजमेर सिंह 35 सालों से सेना में सेवा दे रहे हैं। वहीं उनके नाना भी भारतीय सेना का हिस्सा रह चुके हैं। परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अब आदित्य भी देश सेवा करने के लिए सेना का हिस्सा बनने जा रहे हैं। उनकी कामयाबी से परिवार सहित प्रदेश में खुशी की लहर है। साथ ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।