afghanistan-vs-india-day-2-live-streaming-indian-cricket-team-live-score-updates-live-cricket-score-bengaluru-test

टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को उनके ऐतिहासिक डेब्यू मैच में पारी और 262 रनों से मात दे दी है. भारतीय टीम ने बेंगलुरु टेस्ट दो दिन में ही जीत लिया और एक ही दिन में अफगानिस्तान की दोनों पारियों को समेट दिया. यह भारत की टेस्ट क्रिकेट में पारी से अब तक की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत ने साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ पारी और 239 रन और साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ पारी और 239 रन से जीत दर्ज की थी.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में अफगानिस्तान के सामने 474 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में अफगानिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 109 रन पर ढेर हो गई और भारत ने पहली पारी के आधार पर अफगानिस्तान पर 365 रनों की बढ़त ले ली. भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अफगानिस्तान को फोलोऑन दिया. जिसके बाद दूसरी पारी में भी अफगानिस्तान ने महज 103 रन पर सरेंडर कर दिया.

दूसरी पारी में अफगानिस्तान के लिए हसमातुल्लाह ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. वह 88 गेंदों में छह चौके लगाकर नाबाद लौटे. कप्तान असगर स्टानिकजई ने 25 रन बनाए. दूसरी पारी में भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने चार विकेट लिए. उमेश यादव को तीन और ईशांत शर्मा को दो सफलता मिली. रविचंद्रन अश्विन के हिस्से एक विकेट आया. शिखर धवन को ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला.

 

पारी से जीतः  टेस्ट में भारत की सबसे बड़ी जीत

पारी और 262 रनों से विरुद्ध अफगानिस्तान, बेंगलुरु, 2018

पारी और 239 रनों से विरुद्ध श्रीलंका, नागपुर, 2017

पारी और 239 रनों से विरुद्ध, बांग्लादेश, ढाका, 2007

पारी और 219 रनों से विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता, 1998

पारी और 198 रनों से विरुद्ध न्यूजीलैंड, नागपुर, 2010

पारी और 171 रनों से विरुद्ध श्रीलंका, पल्लेकेल, 2017

पहली पारी में अश्विन की फिरकी के सामने ढेर हुआ अफगानिस्तान

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में अफगानिस्तान के सामने 474 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में अफगानिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 109 रन पर ढेर हो गई. टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि रवींद्र जडेजा और ईशांत शर्मा ने 2-2 और उमेश यादव ने एक विकेट लिया.

अफगानिस्तान की टीम के कप्तान असगर स्टेनिकाजई ने मैच से पहले कहा था कि उनके स्पिनर भारतीय स्पिनरों से ज्यादा बेहतर हैं, जिसका जवाब अश्विन ने 4 विकेट लेकर दिया है. भारत ने मैच के दूसरे दिन दूसरे सत्र में ही उसे सिर्फ 27.5 ओवरों में अफगानिस्तान को पवेलियन पहुंचा दिया. भारत ने पहली पारी के आधार पर अफगानिस्तान पर 365 रनों की बढ़त ले ली. अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए. मुजीब उर रहमान ने नौ गेंदों में दो चौके और एक छक्की मदद से 15 रनों की पारी खेली.

भारत द्वारा खड़े किए गए विशाल स्कोर के सामने अपनी पहली पारी खेलने उतरी अफगानिस्तान की बल्लेबाजी बेहद कमजोर साबित हुई. टीम के बल्लेबाज टेस्ट की परीक्षा में विफल रहे. विकेट पर पैर जमाना उनके लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा था. मोहम्मद शहजाद के रूप में मेहमान टीम ने अपना पहला विकेट खोया. वह 15 के कुल स्कोर पर रन आउट हुए.

आठ रन बाद ईशांत शर्मा ने जावेद अहमदी (1) को बोल्ड कर दिया. यहां से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. रहमत शाह (14), अफसर जजाई (6), कप्तान असगर स्टानिकजाई (11) 50 के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट लिए थे. अश्विन ने हसमतउल्लाह शाहीदी (11) को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 313 विकेट पूरे किए और इसी के साथ वह भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों की सूची में जहीर खान को पछाड़ कर चौथे स्थान पर आ गए.

राशिद खान (7) को आउट कर जडेजा ने अपना खाता खोला. अश्विन ने यामिन अहमदजाई को अपना तीसरा शिकार बनाया. मोहम्मद नबी दूसरे छोर पर खड़े होकर अच्छ से भारतीय गेंदबाजों का सामना करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अश्विन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वो ईशांत द्वारा लपके गए. इसके बाद जडेजा ने मजुीब को आउट कर अफगानिस्तान को फॉलोऑन के लिए मजबूर कर दिया.

474 रनों पर सिमटी टीम इंडिया की पहली पारी

टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में अफगानिस्तान के सामने 474 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया के लिए पहली पारी में शिखर धवन ने सिर्फ 96 गेंद में 107 रन बनाए वहीं विजय ने 153 गेंद में 105 रन बनाए. इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने 94 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली और टीम को 450 रन के पार पहुंचने में मदद की.

उमेश यादव ने भी आखिर में कुछ करारे शॉट जमाए और 21 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए जिससे भारत इस स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा. अफगानिस्तान की ओर से यामिन अहमदजई ने 3, राशिद खान और वफादार ने 2-2, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान ने 1-1 विकेट लिए. जबकि एक खिलाड़ी रन आउट हुआ.

अफगान स्पिनरों पर भारी पड़े भारतीय बल्लेबाज

टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के स्पिनरों को जम कर थकाया और रन भी बटोरे. हालांकि अफगानी गेंदबाजों ने दिन के आखिरी सत्र में वापसी करते हुए भारत के चार विकेट चटका दिए. मेजबान टीम ने दिन का अंत 78 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 347 रनों के साथ किया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान की स्पिन तिगड़ी- राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी की जमकर धुनाई की उनके टेस्ट क्रिकेट में अनुभवहीन होने का फायदा उठाया.

धवन ने सिर्फ 96 गेंद में 107 रन बनाकर पहले सत्र में अफगान गेंदबाजों को नाकों चने चबवा दिए. वहीं विजय ने 153 गेंद में 105 रन बनाए. दोनों ने मिलकर 28.4 ओवर में 168 रन जोड़े.

दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम ने आखिरी सत्र में 32 ओवर में 99 रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिए. पहले दो सत्र में लग रहा था कि अफगान गेंदबाज मेजबान की मजबूत बल्लेबाजी के सामने नहीं टिकेंगे, लेकिन आखिरी सत्र में उन्होंने उम्मीद जगाई.

आखिरी सत्र अफगान गेंदबाजों के नाम रहा. विजय और के एल राहुल (64 गेंद में 54 रन) को यामिन अहमदजई और वफादार ने आउट किया. अहमदजई ने 13 ओवर में 32 रन देकर दो और वफादार ने 15 ओवर में 53 रन देकर एक विकेट लिया.

विजय और राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की लेकिन उनके आउट होने के बाद भारत के विकेट जल्दी गिर गए. कप्तान अजिंक्य रहाणे 45 गेंद में 10 और चेतेश्वर पुजारा 35 रन बनाकर आउट हो गए. रहाणे को राशिद खान ने पवेलियन भेजकर पहला टेस्ट विकेट लिया जबकि मुजीब रहमान ने पुजारा को लेग गली में लपकवाया.

टीम में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक चार रन बनाकर रन आउट हो गए. शीर्षक्रम से मिली अच्छी शुरूआत का मध्यक्रम के बल्लेबाज फायदा नहीं उठा सके. राशिद ने 26 ओवरों में 120 रन दे डाले और उन्हें एक ही विकेट मिला. आखिरी सत्र में हालांकि उसने बेहतर गेंदबाजी की और नौ ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया.

दूसरे दिन हार्दिक पंड्या (71) और रविचंद्रन अश्विन (18) ने सातवें विकेट के लिए 35 रन जोड़े और टीम को 369 के स्कोर पर पहुंचाया. इसी स्कोर पर यामिन अहमदजाई ने अश्विन को विकेट के पीछे खड़े अफसर जजाई के हाथों कैच आउट कर भारतीय टीम को दिन का पहला झटका दिया.

हार्दिक ने इसके बाद रवींद्र जडेजा (20) के साथ मिलकर 67 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और भारतीय टीम को 436 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. इस साझेदारी को अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नबी ने तोड़ा. जडेजा इसी स्कोर पर नबी की गेंद पर रहमत शाह के हाथों लपके गए.

अफगानिस्तान के गेंदबाज वफादार ने इसके बाद पंड्या को भी ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिकने दिया और जजाई के हाथों कैच आउट करा भारतीय टीम का नौंवां विकेट भी गिरा दिया.

इसके बाद उमेश ने ईशांत शर्मा (8) के साथ 10वें विकेट के लिए 34 रन जोड़े और टीम को 474 के स्कोर तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर राशिद ने ईशांत को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा.

ईशांत खुद को आउट नहीं मान रहे थे और इस कारण उन्होंने रिव्यू की अपील की. गेंद सीधे उनके पैर पर लगी और ऐसे में उन्हें पगबाधा करार दे दिया गया. इसके साथ ही 474 रनों के स्कोर पर भारतीय टीम के पारी का समापन हो गया.

इस पारी में अफगानिस्तान के लिए अहमदजाई ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं वफादार और राशिद को दो-दो विकेट मिले. मुजीब उर-रहमान और नबी को एक-एक सफलता हासिल हुई.