स्पेन के बार्सिलोना और केम्ब्रिल्स में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में अभी तक किसी भी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं आई है। हमले के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘हमले में किसी भी भारतीय के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। मैं स्पेन स्थित भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में हूं।’ वहीं, स्पेन स्थित भारतीय दूतावास ने किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए एक नबंर भी जारी किया है। इमरजेंसी के समय आप इस नंबर पर +34-608769335 संपर्क कर सकते हैं।

गौरतलब है कि स्पेन का शहर बार्सिलोना और कैम्ब्रिल्स गुरुवार को दो आतंकी हमलों से दहल उठा है। बार्सिलोना के सिटी सेंटर में आतंकियों की एक वैन ने कई लोगों को कुचल दिया। इसमें 13 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। वहीं, दूसरा हमला कैम्ब्रिल्स में हुआ है। यहां भी लोगों के बीच वैन घुसाने की घटना हुई है। इसमें 1 पुलिसकर्मी सहित 7 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया। वहीं, एक संदिग्ध आतंकी को घायल कर गिरफ्तार कर लिया गया है।