pak vs wi t20 match accic\dent

पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरे टी- 20 मैच में वेस्ट इंडीज की इनिंग के दौरान अहमद शहजाद और चैडविक वाल्टन के बीच जोरदार टक्कर हो गई। ये टक्कर दूसरी इनिंग के 3.6 ओवर में हुई थी, जब सौहेल तनवीर की बॉल पर सैमुअल्स ने एक रन लेने की कोशिश की थी। बैट्समैन ने शॉट लगाया और इसी दौरान बॉल को पकड़ने के लिए अहमद शहजाद बैट्समैन के सामने आ गए।
पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज को 3 रन से हराकर दूसरा मैच भी जीत लिया। बेहद रोमांचक रहे इस लो स्कोरिंग मैच में पाक की जीत के हीरो अपना दूसरा इंटरनेशनल मैच खेल रहे शादाब खान (4/14 विकेट और 13 रन) बने। मैच में पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 132 रन बनाए थे, जवाब में वेस्ट इंडीज 129/8 रन ही बना सकी। दोनों की रफ़्तार ज्यादा थी इसलिए टक्कर के बाद दोनों खिलाडी तुरंत ही वहां पर गिर पड़े। वाल्टन के घुटने से शहजाद की गर्दन में जोर से चोट लगी थी। उनकी हालत देखकर उन्हें एंबुलेंस की मदद से बाहर भेज दिया गया।

वेस्ट इंडीस की टीम को जीत के 20 ओवरों में 133 रनों की आवश्यकता थी लेकिन वेस्ट इंडीज की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी। टीम के लिए मार्लोन सैमुअल्स ने हाइएस्ट 44 रन बनाए। पाकिस्तान टीम की ओर से शादाब ने 4 विकेट व हसन अली और वहाब रियाज ने एक-एक विकेट लिया।

शादाब खान लगातार दूसरे मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ बने। पहले मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए थे। इस जीत के साथ ही चार मैचों की सीरीज में पाकिस्तान की टीम 2-0 से आगे हो गई है।