ajit dhobal

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मुलाकात में अमेरिका ने आतंकवाद पर भारत का सहयोग मांगा है। बता दें कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस से मुलाकात की है।

खबर के मुताबिक, मुलाकात के दौरान भारतीय राजदूत नवतेज सरना भी वहां पर मौजूद थे। साथ ही डोभाल ने मैटिस के अलावा, होमलैंड सिक्युरिटी मिनिस्टर जॉन कैली और अमेरिकी एनएसए ले. जनरल एचआर मैकमास्टर से मुलाकात की। मुलाकात में दोनो देशों ने रिश्तों को और मजबूत करने पर बल दिया गया। अमेरिका ने भारत को भरोसा दिलाया की वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूरा मदद देगा।

पेंटागन ने प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि,”मैटिस और डोभाल ने अंतरराष्ट्रीय कानूनों एवं सिद्धांतों को बरकरार रखने में सहयोग को लेकर अपनी भूमिका पर चर्चा की। “

डोभाल ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल एचआर मैकमास्टर से भी मुलाकात की। बैठक के बाद मैटिस ने कहा कि ,”ट्रंप प्रशासन का इरादा भारत और अमेरीका के संबंधों को और मजबूत करना है। और यह साल दर साल दोनों देशों के बीच रिश्ते और भी मजबूत होंगे।”