जिनपिंग

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर अजीत डोभाल गुरुवार को चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच बीजिंग पहुंच रहे हैं। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिक्स के सभी पांच सदस्य देशों (ब्राजिल, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के सुरक्षा सलाहकारों की बैठक बुलाई है।

चीनी अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर को यह बैठक होगी। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान सीमा को लेकर जारी ताजा विवाद का मुद्दा उठ सकता है। डोभाल डोकलाम में गतिरोध पर चर्चा करने के लिए चीन के स्टेट काउंसलर यांग जिएची से मुलाकात करेंगे। डोभाल और यांग दोनों भारत-चीन सीमा व्यवस्था के विशेष प्रतिनिधि हैं।

चीन का कहना है कि भारत जब तक विवादास्पद डोकलाम क्षेत्र से अपने सैनिकों को बिनाशर्त वापस नहीं लेता, तब तक उसके साथ कोई सार्थक बातचीत नहीं हो सकती। हालांकि उसने यह भी मान है कि कूटनीतिक रास्ते से बातचीत हो रही है और ऐसे में डोभाल की यात्रा को इसी पर्दे के पीछे जारी बातचीत की कड़ी के तौर पर देखा जा रहा है।