cook_india

Iphone 8 और Iphone plus आज भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने iPhone 8 के लॉन्च भारत में लॉन्च किया. इस दौरान ऐपल के सीईओ टिम कुक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे.

भारत में 11 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेंगे iPhone 8 और iPhone 8 Plus

भारत में iPhone 8 और 8 Plus लॉन्च के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऐपल के सीईओ टिम कुक ने नमस्ते इंडिया से अपनी बात की शुरुआत करे हुए कहा, ‘iPhone 8 और iPhone 8 Plus लॉन्च में आने के लिए आपका शुक्रिया. खास तौर पर मुकेश अंबनानी और जियो के सभी लोगों का शुक्रिया जो iPhone कस्टमर्स के लिए इस सेलेब्रेशन को होस्ट कर रहे हैं. हम नए जेनेरेशन iPhone लॉन्च करके काफी उत्साहित हैं.’

नए iPhone के डिजाइन के बारे में बताते हुए टिम कुक ने कहा, ‘हमें लगता है आप नए ग्लास और एल्यूमिनियम  को पसंद करेंगे और साथ ही आपको वायरलेस चार्जिंग और रेटिना एचडी डिस्प्ले  भी पसंद आएगा. iPhone 8 में अब तक का मोबाइल में दिया जाने वाला सबसे पावरफुल चिप A11 बोयोनिक लागाया गया है जिसे ऐपल ने डिजाइन किया है’

टिम कुक ने इस दौरान कहा कि हमने भारतीय भाषाओं के लिए iOS 11 में एक खास कीबोर्ड दिया है जो भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. यानी अब 11 लोकल लैंग्वेज में आप कम्यूनिकेट कर पाएंगे.

उन्होंने अपनी स्पीच के आकिर में लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए यह इच्छा भी जताई की वो इस मौके पर खुद यहां मौजूद होते. इसके अलावा उन्होंने  लोगों को दिवाली की मुबारकबाद भी दी.

जियो की तरफ से आकाश अंबनी ने iPhone 8 और iPhone 8 Plus के साथ दिए जाने वाले जियो ऑफर्स के बारे में बताया है.

रिलायंस जियो दे रहा है ये ऑफर

रिलायंस जियो ने लोगों को लुभाने के लिए iPhone 8 और iPhone 8 Plus पर बाइबैक ऑफर की शुरुआत की है। बता दे क़ि भारत में iPhone 8 और iPhone 8 Plus के लिए प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। भारत में iPhone 8 और iPhone 8 Plus की बिक्री 29 सितंबर से शुरू होगी।

रिलायंस जियो के आधिकारिक स्टोर्स और कंपनी की वेबसाइट से भी नए आईफोन को बुक कर सकते हैं। कस्टमर्स को दो तरह के ऑफर्स दिए जाएंगे। जिसमे एक बाइबैक गारंटी है जबकि दूसरा कैशबैक ऑफर। यह ऑफर 22 सितंबर से 29 सितंबर तक के लिए ही है।

JIO Offer
आप रिलायंस जियो के स्टार्स से नए आईफोन खरीदते हैं तो टोटल अमाउंट का 70 फीसदी आपको लौटा दिया जाएगा , हालांकि पैसे तब लौटाए जाएंगे जब आप एक साल तक iPhone 8/8 Plus यूज करके उसे सही सलामत रिलायंस जियो को लौटा देंगे।

दूसरी शर्त: आपको एक साल तक उसमें जियो का ही सिम इस्तेमाल करना होगा।
तीसरी शर्त: आपको एक साल तक हर महीने जियो का 799 रुपये वाला प्लान भी लेना होगा।

उदाहरण के तौर पर आपने iPhone 8 Plus का 256GB वैरिएंट लिया है जिसकी कीमत 86,000 रुपये है तो इसका 70 फीसदी यानी 60,200 रुपये वापस मिल जाएंगे एक साल के बाद जब इसे लौटाएंगे।

अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी iPhone 8 और iPhone 8 Plus के लिए प्री बुकिंग शुरू हो गई है। फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डे सेल तहत 99 रुपये एक्स्ट्रा देकर बाइबैक ऑफर भी लिया जा सकता है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर सिटी बैंक के कार्ड से शॉपिंग करने पर आपके 10 हजार रुपये तक का कैशैबक दिया जाएगा।

iPhone 8 और iPhone 8 Plus के लिए जियो ने खास टैरिफ का भी ऐलान किया है। 799 रुपये में हर महीने 90GB 4G डेटा के साथ फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमस मिलेंगे। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी।रिलायंस जियो ने लोगों को लुभाने के लिए iPhone 8 और iPhone 8 Plus पर बाइबैक ऑफर की शुरुआत की है। बता दे क़ि भारत में iPhone 8 और iPhone 8 Plus के लिए प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। भारत में iPhone 8 और iPhone 8 Plus की बिक्री 29 सितंबर से शुरू होगी।

रिलायंस जियो के आधिकारिक स्टोर्स और कंपनी की वेबसाइट से भी नए आईफोन को बुक कर सकते हैं। कस्टमर्स को दो तरह के ऑफर्स दिए जाएंगे। जिसमे एक बाइबैक गारंटी है जबकि दूसरा कैशबैक ऑफर। यह ऑफर 22 सितंबर से 29 सितंबर तक के लिए ही है।