दीपक मिश्र

विधानसभा चुनाव से पहले ही समाजवादी पार्टी में पारिवारिक कलह हो गयी थी। वो कलह अभी तक धमने का नाम नहीं ले रही है। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भी समाजवादी पार्टी में अभी भी झगड़ा बना हुआ है।

अब अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव के पांच करीबी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। समाजवादी पार्टी की यूपी इकाई के अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बताया की पार्टी ने दीपक मिश्र, मोहम्मद शाहिद, राजेश यादव, रमेश यादव और कल्लू यादव को अखिलेश यादव के निर्देश के बाद निष्कासित किया है। इन सभी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।

शिवपाल यादव ने पिछले दिनों समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने की मंशा जाहिर की थी। माना जा रहा है कि अखिलेश की ये कार्रवाई इसी का जवाब है। वहीं मोहम्मद शाहिद पार्टी के पूर्व प्रवक्ता हैं। रमेश यादव समाजवादी पार्टी की नोएडा इकाई के अध्यक्ष थे जबकि कल्लू यादव समाजवादी पार्टी युवजन सभा की नोएडा इकाई के अध्यक्ष थे। दीपक मिश्र समाजवादी पार्टी के महासचिव रह चुके हैं।

शिवपाल यादव मांग कर रहे हैं कि अखिलेश यादव पार्टी के अध्यक्ष की कुर्सी मुलायम सिंह यादव को सौंपे। अगर ऐसा नहीं होता है तो वो अलग मोर्चा बनाने के लिए मजबूर होंगे।