cook

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले डे नाईट मैच में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक ने दोहरा शतक जड़ दिया है। कुक के करियर का यह चौथा दोहरा शतक है। साथ ही कुक इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। कुक ने शानदार 243 रनों की पारी खेली और रोस्टन चेस का शिकार बने। कुक ने अपनी पारी में 33 चौके लगाए।

इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा दोहरे शतक
1) 7 दोहरे शतक, डब्लू. हम्मोंड
2) 4 दोहरे शतक, एल. हूटन/एलेस्टर कुक*
3) 3 दोहरे शतक, केविन पीटर्सन

साथ ही आपको बता दें कि किसी भी ओपनर द्वारा सबसे ज्यादा दोहरा शतक ज़माने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग और श्रीलंका के मर्वन अटापट्टू के नाम है।

सलामी बल्लेबाजों द्वारा सबसे ज्यादा दोहरे शतक
1) 6 दोहरे शतक, मर्वन अटापट्टू/वीरेंदर सहवाग
2) 5 दोहरे शतक, ग्रीम स्मिथ
3) 4 दोहरे शतक, एल. हूटन/जी.ग्रीनिज/एलेस्टर कुक*

टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

1) सचिन तेंदुलकर (1989-2013), 200 टेस्ट, 329 पारियां, 15921 रन (भारत)

2) रिकी पोंटिंग (1995-2012), 168 टेस्ट, 287 पारियां, 13378 रन (ऑस्ट्रेलिया)

3) जैक कैलिस (1995-2013), 166 टेस्ट, 280 पारियां, 13289 रन (साउथ अफ्रीका)

4) राहुल द्रविड़ (1996-2012), 164 टेस्ट, 286 पारियां, 13288 रन (भारत)

5) कुमार संगकारा (2000-2015), 134 टेस्ट, 233 पारियां, 12400 रन (श्रीलंका)