Redmi Note 4

खबर आ रही है कि शाओमी कंपनी जल्द ही Redmi Note 5A लॉन्च कर सकती है। लेकिन इंटरनेट पर इस वैरिएंट के लांच होने से पहले ही इसके स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। साथ ही इसकी कीमतें भी लीक होने की खबरें हैं। Redmi Note 5 के साथ ही ये नया वैरिएंट लॉन्च किया जा सकता है।

शाओमी के लिए Redmi Note 4 काफी फायदेमंद सौदा रहा है और भारत में यह बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन बन गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Redmi Note 5 में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर होगए जबकि इसके कथित दूसरे वैरिएंट यानी Note 5A में स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम होने की उम्मीद है।

कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही एंड्रॉयड के नए वर्जन बेस्ड MIUI के साथ 16GB इंटरनल मेमोरी होने की खबर है। इसकी बैटरी 3,080mAh की हो सकती है जो लंबे बैकअप में मदद करेगी।

शाओमी ने भारत में दुनिया का सबसे बड़ा ग्रेन मोज़ैक बनाने का दावा किया है। त्यागराज स्टेडियम के 6,000 स्क्वायर फिट का ग्रेन मोज़ैक बनाया गया है। कंपनी के मुताबिक यह दुनिया का सबसे बड़ा ग्रेन मोज़ैक है, क्योंकि इससे पहले 5,300 स्क्वायर फिट का ग्रेन मोज़ैक बनाया गया था। ग्रेन मोज़ैक यानी अनाज से तैयार किया गया मोज़ैक. इसे बनाने के लिए कंपनी ने 40 हजार किलो अनाज का इस्तेमाल किया गया है। इसमें राजमा, चावल और चने शामिल हैं. कंपनी का कहना है कि शाओमी शाब्दिक अर्थ बाजरा होता है, इसलिए भारत में रेडमी नोट4 की बिक्री सेलेब्रेट करने के लिए अनाज का इस्तेमाल किया गया है।

शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड मनु जैन के मुताबिक छह महीनों के अंदर हमने 5 मिलियन Redmi Note 4 बेचे हैं। उन्होंने इसकी तुलना सैमसंग के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन J2 से किया है. उनके मुताबिक पिछले साल छह महीने में 3.3 मिलियन स्मार्टफोन बिके थे।