पतंजलि के संस्थापक योग गुरु बाबा रामदेव अब सुरक्षा के क्षेत्र में अपना “पराक्रम” लाने जा रहें हैं। रामदेव ने गुरुवार को हरिद्वार में निजी सुरक्षा कंपनी “पराक्रम सुरक्षा प्राइवेट लिमिटेड” का शुभारंभ किया। बाबा ने नई कंपनी में करोड़ों रुपए का निवेश किया है।

कंपनी के उद्घाटन के मौके पर बाबा ने “पराक्रम सुरक्षा, आपकी रक्षा” का नारा दिया और कहा कि यह सुरक्षा एजेंसी देश के जन-जन में सैन्य भाव जगाने का काम करेगी।

कंपनी देश में हजारों युवाओं को निजी सुरक्षाकर्मियों की ट्रेनिंग व नौकरी देगी। बाबा रामदेव की सुरक्षा कंपनी से जुड़ने वालों को आर्मी और पुलिस के रिटायर्ड अफसर प्रशिक्षक के रूप में ट्रेनिंग देंगे। पहली बैच के 100 कर्मचारियों को पिछले एक महीने से ट्रेनिंग दी जा रही है। इस वर्ष के अंत तक बाबा की इस कंपनी की देशभर में शाखाएं होंगी।

अभी देश का निजी सुरक्षा बाजार 40 हजार करोड़ रुपए का है। योग-स्वास्थ्य के बाद उपभोक्ता वस्तुओं के बाजार में पतंजलि को बड़े ब्रांड के रूप में स्थापित कर चुके हैं बाबा रामदेव।

उन्होंने कहा, “पतंजलि के प्रयास से योग, आयुर्वेद और स्वदेशी अभियान से देश में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं सशक्त राष्ट्रीय चेतना पैदा हुई है। पराक्रम सुरक्षा एजेंसी देश के प्रत्येक नागरिक के जीवन में आत्मसुरक्षा एवं राष्ट्ररक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम करेगी।”

देश के अग्रणी औद्योगिक व व्यापारिक संगठन-भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में निजी सुरक्षा एजेंसियों का कारोबार अभी 40,000 करोड़ रुपए का है। पिछले कुछ सालों में इस सेक्टर में आई तेजी को देखते हुए साल 2020 तक यह बढ़कर 80,000 करोड़ रुपए तक होने का अनुमान है।