north korea

नॉर्थ कोरिया ने अमेरिका को युद्ध के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है। सीरिया में मिसाइल हमले के बाद अब अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप में जंगी जहाज भेजा है, नॉर्थ कोरिया ने कोरियाई पेनिनसुला में अमेरिकी जंगी जहाज भेजने के फैसले को गलत बताते हुए चेतावनी दी है। उसने कहा है कि अमेरिका उसकी सीमाओं में जबरन घुस रहा है. ऐसे में अगर तनाव बढ़ता है, तो वह अमेरिका से जंग के लिए पूरी तरह तैयार है। आपको बता दें कि अमेरिका ने 9 अप्रैल को नॉर्थ कोरिया के लिए कार्ल विन्सन स्ट्राइक ग्रुप को भेजा था।

इस पर नॉर्थ कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि अमेरिका का जहाज भेजने का फैसला जल्दबाजी में उठाया गया कदम है। वह हमारी सीमाओं में घुसने की कोशिश कर रहा है। साथ ही उन्होनें कहा कि अगर अमेरिका जंग चाहता है तो हम इसके लिए तैयार हैं। ज्ञातव्य है कि सीरिया हमले के बाद अमेरिका ने पेनिनसुला में जंगी जहाज भेजे।

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने केमिकल अटैक के बाद सीरिया में मिसाइल हमले का आदेश देकर सबको हैरान कर दिया था। शुक्रवार को अमेरिकी नौसेना ने जंगी जहाज से सीरिया के इडलिब इलाके में 59 मिसाइलें दागी थी। अब अमेरिकी नौसेना के USS कार्ल विंसनएयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के सिंगापुर से उत्तर कोरिया की ओर जाने से तनाव गहरा गया है।

अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध के बावजूद उत्तर कोरिया की ओर से मिसाइलों और परमाणु परीक्षण जारी रखने के चलते अमेरिका ने कार्रवाई करने की योजना बनाई है। संयुक्त राष्ट्र उत्तर कोरिया पर मिसाइल और परमाणु परीक्षण लगातार जारी रखने पर प्रतिबंध भी लगा चुका है। उत्तर कोरिया पांच परमाणु परीक्षण कर चुका है। इनमें से दो परीक्षण पिछले साल हुए थे।

चीन ने उत्तर कोरिया सीमा पर करीब डेढ़ लाख सैनिकों को तैनात कर दिया है। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी फोर्स की मेडिकल और बैकअप यूनिटों को चीन-उत्तर कोरिया सीमा पर स्थित यालू नदी के किनारे तैनात किया गया है।

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के इस फैसले को किम जोंग-उन के लिए चेतावनी माना जा रहा है। ज्ञातव्य है कि इससे पहले अमेरिका ने कहा था कि अगर चीन साथ नहीं देता तो अमेरिका अकेले ही नॉर्थ कोरिया के खिलाफ एक्शन लेगा।
गौरतलब है कि नॉर्थ कोरिया 5 एटमी टेस्ट कर चुका है और संभावना जताई जा रही है कि वह छठा न्यूक्लियर टेस्ट भी कर सकता है। इसके अलावा नॉर्थ कोरिया अब तक कई बैलिस्टिक मिसाइलों का टेस्ट भी कर चुका है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नॉर्थ कोरिया ने अमेरिका तक मार करने वाली और न्यूक्लियर वॉरहेड ले जाने में कैपेबल लॉन्ग रेंज मिसाइल भी डेवलप कर ली है। ज्ञातव्य है कि नॉर्थ कोरिया के तनाव को देखते हुए साउथ कोरिया और अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रहे हैं।