Swacch Bharat,Amethi,Rahul Gandhi,School,Washroom

राम मिश्रा अमेठी : स्वच्छता का असर बीएसए दफ्तर में भले ही हुआ हो लेकिन जनपद के एक परिषदीय स्कूल की तस्वीर इसके ठीक विपरीत है एक तरफ जहां देश से लेकर प्रदेश तक स्वच्छ भारत की बात की जा रही है वही दूसरी तरफ अमेठी जिले के सरकारी स्कूल में शौचालय पर जड़ा हुआ ताला है ।

Swacch Bharat,Amethi,Rahul Gandhi,School,Washroom

क्या है मामला
हर गांव हर शहर सहित पूरे भारत को स्वच्छ बनाने की कवायद चल रही है लेकिन जिले में सरकारी अफसर स्वच्छता को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।

इसकी बानगी विकास खंड मुसाफिरखाना के प्राथमिक पाठशाला पूरे विश्रामराय में साफ दिखाई दे रही है यहां छात्राओं के लिए बनाए गए शौचालय में ताला लगा हुआ है शौचालय के आस पास बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई है और आने जाने का रास्ता नही है स्कूल में पढऩे वाली छात्राओं को शौच व पेशाब करने के लिए बाहर ही जाना पड़ता है वही बगल में जो छात्रों के लिए शौचालय बना हुआ है वह भी जीर्ण-शीर्ण और गंदगी से पटा हैं जिससे लगता है कि स्कूल की साफ सफाई को लेकर जिम्मेदार कतई गंभीर नहीं हैं स्कूल के बगल में ही आंगनबाड़ी भी लगती है लेकिन लापरवाह प्रबंधन व अधिकारी कर्मचारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है स्कूल के बच्चें खुले में शौच करने जा रहे हैं स्थानीय लोग बताते है कि जब से स्कूल परिसर छत्राओं के लिए शौचालय बना तभी से
ताला लटका है ।

Swacch Bharat,Amethi,Rahul Gandhi,School,Washroom

वही जब इस मामले को लेकर
प्रधानाध्यापिका(इंचार्ज) प्र.पा.पूरे विश्राम राय अलका पंत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कई वर्षों से शौचालय में ताला लटका है झाड़ियां उग आई है और रास्ता बंद है कई बार प्रधान सहित विभागीय अधिकारियो को सूचित किया गया लेकिन कोई हल नही निकल पाया ।

Swacch Bharat,Amethi,Rahul Gandhi,School,Washroom

इनका कहना है-
मामला संज्ञान में नही है जल्द ही ताला खुलवा कर शौचालय को उपयोग हेतु दुरुस्त करवाया जायेगा ।
विनोद कुमार मिश्र बीएसए अमेठी