अवार्ड

सभी को पता है कि आमिर किसी भी अवार्ड फंक्शन में नहीं जाते। लेकिन 16 साल बाद हम मिस्टर परफेक्शनिस्ट को किसी अवार्ड फंक्शन की शोभा बढ़ाते देखेंगे। आपको बता दें कि आमिर खान की मशहूर फिल्म ‘लगान’ के अकादमी अवार्ड्स की बेस्ट फिल्म केटेगरी में नॉमिनेटेड होने के बाद से आमिर ने कोई भी अवार्ड फंक्शन अटेंड नहीं किया है।

16 साल बाद आमिर अपनी की हुई प्रतिज्ञा तोड़ रहे हैं तो मैं में ये सवाल तो उठना लाज़मी है कि आखिर किसके लिए ? तो आपको बता दें कि आमिर , लता मंगेशकर के लिए अपनी की हुई प्रतिज्ञा तोड़ने के लिए तैयार हुए हैं। वो प्रतिष्ठित दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड समारोह में शिरकत करेंगे जहाँ उन्हें उनकी 2016 में आयी फिल्म ‘दंगल’ के लिए विशेष पुरुस्कार दिया जाएगा।

आमिर लता जी का बहुत सम्मान करते हैं और लता जी के भी दिल में आमिर के लिए एक अलग जगह है।

लता जी ने कहा, ” मुझे पता है कि वो अवार्ड नहीं लेते हैं लेकिन उन्होंने हमारे लिए एक अपवाद बना दिया है। निश्चित ही वो मेरे पसंदीदा कलाकारों में से एक हैं। हालांकि हम अब ज़्यादा नहीं मिलते हैं लेकिन मुझे पता है कि हमारे बीच एक-दूसरे के लिए परस्पर सम्मान है।”

अवार्ड

उन्होंने कहा , ” मैं उस समय से उसे जानती हूँ जब वह बच्चा था। मैंने उन्हें अपने घर पर खेलते और कूदते देखा हैजब , जब मैं उनके पिता (फिल्म निर्माता ताहिर हुसैन) से मुलाकात करने जाती थी। उसने हमेशा मुझ पर बहुत प्यार दिखाया है। मुझे याद है कि जब उन्होंने लगान बनाई तो उन्होंने जोर दिया कि मैं भजन ओ पालन हारे को गाऊं। मुझे उनका काम के प्रति ध्यान और समर्पण पसंद हैऔर सबसे ज्यादा, मैं उनकी फिल्में पसंद करती हूं। तारे ज़मीन पर मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। ”

“मुझे याद है कि एक बार उसने मुझे बताया कि वह पूरे साल फिल्मों का निर्माण करने के लिए अभिनय नहीं करेंगे और मैंने इसका विरोध किया था। हम आमिर को स्क्रीन पर देखना पसंदकरते हैं। मेरे भाई-बहन मीना, ऐश, उषा और हृदयनाथ और मैं अपने पिता के नाम पर दिए जाने वाले अवार्ड से आमिर को सम्मानित करके गौरान्वित महसूस करेंगे “, लताजी ने कहा।

उनके साथ, पूर्व अभिनेत्री वैजयंतीमाला और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव को भी पुरस्कृत किया जाएगा।