Amit Shah

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि एनडीए गठबंधन के तीन साल के कार्यकाल के दौरान हमने देश को भ्रष्टाचार मुक्त, साफ सुथरी सरकार दी है। शनिवार को रांची में शाह ने कहा कि, ‘मोदी सरकार देश को पटरी पर लाने का काम कर रही है। सरकार की विकास योजनाएं गति पकड़ने लगी है। बहुत जल्द ही एक नया और मजबूत भारत सबके सामने होगा।’

उन्होंने कहा कि, ‘यूपीए शासनकाल के दौरान 12 लाख करोड़ का घोटाला हुआ था।’ अमित शाह इन दिनों झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। यह उनके 110 दिनों के राष्ट्रीय प्रवास का हिस्सा है, जिसमें वे देश भर में घूमकर पार्टी और संगठन के कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। ताकि उन्हें अभी से 2019 के आम चुनाव के लिए तैयार किया जा सके।

राहुल के वंशवाद वाले बयान पर कोई टिप्पणी नहीं-
अमित शाह ने राहुल गांधी के वंशवाद वाले बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि, ‘मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा।’ रेयान स्कूल की घटना पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि, ‘यह घटना काफी दुखद है। खट्टर सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है और कानून इस मामले में अपना काम करेगा।’

पश्चिम बंगाल में मूर्ति विसर्जन के विवाद पर उन्होंने कहा कि, ‘बीजेपी तुष्टिकरण की राजनीति का हमेशा से विरोध करती आ रही है। पश्चिम बंगाल में यदि यह जारी रहा तो बीजेपी दशहरा के दौरान आंदोलन करेगी। बीजेपी ने वंशवाद और तुष्टिकरण को उखाड़ फेंका है।’

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं, मगर महंगाई काबू में-
विश्व भर में क्रूड ऑयल के घटते दामों के बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि पर पूछे गए सवाल पर शाह ने कहा कि, ‘आप पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर मत जाइये, यह देखिये कि महंगाई में कमी आई है या नहीं। आजादी के बाद पहली बार देश में गैर कांग्रेसी बहुमत वाली सरकार सत्ता में आई है। प्रधानमंत्री खुद योजनाओं का रिव्यू करते हैं। प्रदेश की रघुवर सरकार काफी अच्छा काम कर रही है और झारखण्ड के विकास में केंद्र पूरा सहयोग कर रहा है।’