Pakistan Terrorist, Terrorist Attack on Hospital, Martyr, National News

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह हॉस्पिटल के अंदर आतंकवादियों ने मंगलवार को हमला कर एक पाकिस्तानी आतंकवादी अबु हंजूला उर्फ नावीद जट को छुड़ा लिया। पाकिस्तानी आतंकवादी नावीद को छुड़ाने पहुंचे आतंकवादियों और पुलिस के बीच गोलीबारी भी हुई है। इस हमले में पुलिस का एक जवान शहीद हो गया जबकि अन्य घायल हैं।

 

सूत्रों ने बताया कि ये पुलिसकर्मी पाकिस्तानी आतंकवादी नावीद को जांच के लिए हॉस्पिटल लेकर आए थे। इसी दौरान उसके साथियों ने पुलिसबल पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। हॉस्पिटल लाया गया यह आतंकवादी श्रीनगर सेंट्रल जेल में बंद था। सेना और पुलिस ने आतंकवादियों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया है।

Pakistan Terrorist, Terrorist Attack on Hospital, Martyr, National News

जानें, कब क्या हुआ

-पुलिसवाले चेकअप के लिए 6 आतंकियों को महाराजा हरि सिंह अस्पताल लाए थे।
-अचानक कुछ आतंकियों ने पुलिसवालों पर फायरिंग शुरू कर दी, दोनों से तरफ से गोलीबारी हुई।
-गोलीबारी का फायदा उठा पाकिस्तानी आतंकी नावीद भागने में सफल रहा।
-2014 में नावीद की गिरफ्तारी शोपियां से हुई थी।
-श्रीनगर के सेंट्रल जेल में बंद था नावीद।
-उधमपुर आतंकी हमले में शामिल था आतंकी नावीद।

श्रीनगर के SSP इम्तियाज इस्माइल ने बताया, ‘6 बंदियों को सेंट्रल जेल से यहां से लाया गया था। एक बंदी ने पुलिसवाले से हथियार छीन उनपर फायरिंग शुरू कर दी। एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है।’