android-image

स्टैट काउंटर की रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉयड ने विंडोज को पीछे छोड़ते हुए इंटरनेट यूज करने वाला दुनिया का नंबर-1 प्लैटफॉर्म बन गया है। इसका मतलब है कि Google के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ने माइक्रोसॉफ्ट के Windows को पीछे छोड़ दिया है।

इस नए आंकड़े के मुताबिक अब इंटरनेट चलाने के लिए लोग Windows ओएस से ज्यादा Android का इस्तेमाल करते हैं। स्टेट काउंटर का यह आंकड़ा हर महीने 2.5 मिलियन वेबसाइट्स पर 15 बिलियन पेज व्यू पर आधारित है।

मार्च में एंड्रॉयड ने 37.93 फीसदी मार्केट शेयर होने का दावा किया था जबकि Windows का मार्केट शेयर 37.91 फीसदी ही था। यानी एंड्रॉयड ने इस मामले में Windows को महज 0.02 फीसदी से मात दी है।

इस आंकड़े पर ध्यान दें तो आप पाएंगे कि एशिया में इंटरनेट चलाने वाले ज्यादातर लोग Android यूज करते हैं क्योंकि यहां एंड्रॉयड पर 52.2 फीसदी इंटरनेट यूज होता है, जबकि सिर्फ 29.2 फीसदी लोग ही Windows पर इंटरनेट यूज करते हैं। नॉर्थ अमेरिका और यूरोप में इंटरनेट चलाने के लिए लोग एंड्रॉयड से ज्यादा Windows यूज करते हैं।