Samata Express

ग्वालियर : रविवार को कोटरा स्टेशन के पास एक और बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के मुताबिक यहां रेल ट्रैक का एक हिस्सा टूटा हुआ था, जिसपर चाबीमैन की नजर पड़ी। इसके बाद उसने लाल झंडी लेकर रेलवे ट्रैक पर दौड़ लगा दी, लाल झंडी देख सामने से आ रही समता एक्सप्रेस के ड्राइवर ने तुरन्त इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। इमरजेंसी ब्रेक लगते ही ट्रेन तुरन्त रुक गयी।

कहा जा रहा है कि समता एक्सप्रेस रविवार सुबह झांसी से ग्वालियर के लिए विशाखापट्टनम से हजरत निजामुद्दीन की ओर रवाना हुई थी। ट्रेन कोटरा रेलवे स्टेशन पहुंचने ही वाली थी कि तभी वहां तैनात चाबी मैन की नजर वहां पर टूटे हुए ट्रैक पर पड़ गयी और उसने अपनी समझदारी से रेल हादसा होने से बचा लिया।

खबरों की मानें तो करीब आधे फीट से भी ज्यादा हिस्सा पटरी का टूटा हुआ था, जिसके बाद वहां मौजूद चाबीमैन ने समझदारी से काम लिया और लाल झंडा लेकर ट्रैक पर दौड़ लगा दी, जिसके बाद ट्रैक पर सामने से आ रही समता एक्सप्रेस के ड्राइवर ने तुरन्त इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को टूटी पटरी से कुछ ही दूरी पर रोक दी। इस घटना के पश्चात समता एक्सप्रेस को बैक कर डाउन लूप से रवाना किया गया। इस घटना के होने के बाद करीब घंटा- दो घंटे तक रेल मार्ग बाधित रहा।