Indian army

जम्मू कश्मीर में दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम के बेहीबाग में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है। आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ अभी जारी है। इस बीच जम्मू कश्मीर में बकरीद के मौके पर नमाज के लिए लोग घरों से निकले हुए हैं। श्रीनगर के राडपोरा में सैकड़ों लोगों ने ईद की नमाज अदा की है।

पुलिस की बस पर हुआ हमला-
इससे पहले शुक्रवार को देर शाम श्रीनगर के पंथा चौक में पुलिस बस पर आतंकी हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि पुलिस के पेट्रोलिंग दस्ते पर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी है। यह हमला पुलिसकर्मियों को ले जा रही एक बस पर हुआ है। आतंकी हमले में 8 पुलिसकर्मियों के घायल होने और 1 जवान के शहीद होने की खबर सामने आई है। घायल पुलिसकर्मियों में से दो की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस बस पर यह हमला लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के आतंकवादियों ने किया है।

सूचना प्राप्त होते ही इलाके में यातायात रोक दिया गया है। गोलियों की आवाज के चलते इलाके में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है। आपको बता दें कि श्रीनगर का पंथा चौक भीड़भाड़ वाला इलाका है। इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है। पुलिस बस पर हुए आतंकी हमले के बाद तुरंत पास के कैंपों से सेना और पुलिस के जवानों को मौके पर बुलाया गया है। खबरों की मानें तो आतंकवादी आत्मघाती हमले के रूप में इसे अंजाम देने की फिराक में थे। चौक के आसपास कई ऐसी इमारतें हैं, जहां आतंकवादियों के छुपे होने की संभावना जताई जा रही है।