Delhi CM, Arvind Kejriwal, TDP, Chandrababu Naidu,

नई दिल्ली, आंध्र प्रदेश के लोगों को न्याय दिलाने के लिए मोदी सरकार पर लगातार दबाव बना रहे मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को केरजीवाल का साथ मिल गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ​रविवार को ऐलान किया कि आम आदमी पार्टी आन्ध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर तेलुगु देशम पार्टी के सांसदों को पूरी तरह से समर्थन करती है।

केजरीवाल ने की टीडीपी सांसदों से मुलाकात
केरजीवाल ने आन्ध्र प्रदेश के मुद्दे पर प्रदर्शन करने के कारण हिरासत में लिये गये तेदेपा के सांसदों से यहां तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में मुलाकात की। उन्होंने सांसदों को हिरासत में लिये जाने का विरोध किया और उन्हें समर्थन देने की बात कही। आप पार्टी प्रमुख ने कहा कि यह दुख की बात है कि प्रधानमंत्री से मिलने की मांग कर रहे तेदेपा सांसदों को गिरफ्तार किया गया, यह अलोकतांत्रिक हैं। उन्होंने कहा कि हम आन्ध्र को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर तेदेपा के साथ हैं।

पीएम आवास के बाहर धरने पर बैठे सांसद 
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं एकजुटता दिखाने के लिए तेदेपा सांसदों से पुलिस स्टेशन में मिलने गया था। हम उन्हें हिरासत में लिये जाने का विरोध करते हैं और विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर उनका समर्थन करते हैं। पीएम मोदी के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे सांसदों को हिरासत में लेने के बाद तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में रखा गया है। बता दें कि नायडू ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल से मुलाकात की थी। माना जा रहा था कि दोनों नेताओं ने  आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2014 के तहत विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे और केन्द्र की ओर से राज्य के साथ हुए‘ अन्याय’ पर बातचीत की थी।