kejriwal

अरुण जेटली की ओर अदालत में दी गई याचिका को अदालत ने स्वीकार कर लिया है। डीडीसीए और दिल्ली में अरुण जेटली के खिलाफ हितों के टकराव और भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के 5 नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा चलेगा।

अरविंद केजरीवाल ने जेटली पर झूठा आरोप लगाया था की जेटली ने एक स्पोर्ट्स कंपनी से वित्तीय लाभ लिए हैं। जेटली ने कहा कि वह 2002 से 2013 के बीच दिल्ली क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रहे हैं इस दौरान किसी भी समय में हितों का टकराव नहीं हुआ है।

जेटली पर भ्रष्टाचार का आरोप बीजेपी के सांसद कीर्ति आजाद भी लगा चुके हैं। लेकिन उनको पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। पटियाला हाउस कोर्ट की ओर से जेटली की याचिका स्वीकार कर लेने के बाद से केजरीवाल और उनके पार्टी के आरोपी नेताओं की मुश्किल बढ़ सकती हैं।

जेटली के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला संसद तक जा चुका है। अभी तक अरुण जेटली ने हर आरोप का बाखूबी जवाब दिया है। केजरीवाल की ओर से वकील राम जेठमलानी हैं। जेटली खुद भी देश के नामी-गिरामी वकीलों में गिने जाते हैं।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए हैं जिससे उनकी और परिवार की काफी मानहानि हुई है।