भारत और पाकिस्तान के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी का मुकाबला खेला जा रहा है। चौथे क्वार्टर में हरमनप्रीत सिंह ने भारत के लिए तीसरा गोल दाग दिया। मैच में ये उनका गोल था। इससे पहले पाकिस्तान के जुनैद मंजूर ने पाकिस्तान के लिए पहला गोल किया था।

भारत के लिए आकाशदीप सिंह ने मैच में दूसरा गोल किया। मुकाबले में भारत 3-1 से आगे है। चौथे क्वार्टर का खेल चल रहा है।

भारत के लिए पहला गोल पहले क्वार्टर में हरमनप्रीत सिंह ने दागा था। हरमनप्रीत को ये गोल पेनल्टी कॉर्नर से मिला था।

वहीं, दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम लगातार गोल करने के लिए पाक टीम पर अटैक करती नजर आई, लेकिन पाकिस्तान के डिफेंस ने 3 शानदार बचाव किए।

पाकिस्तान गोलकीपर का कमाल
भारत पहले क्वार्टर में भी दो और गोल कर सकता था, लेकिन पाकिस्तान के गोलकीपर अली अमजद ने शानदार बचाव करते हुए अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा।

अगर ये मुकाबला भारत ने जीता तो टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने का दावा मजबूत हो जाएगा। भारत के अभी 2 मैचों में 4 अंक हैं।

इस टूर्नामेंट में भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। पहले मैच में कोरिया के खिलाफ स्कोर 2-2 से ड्रॉ रहा था, लेकिन दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने धमाकेदार वापसी करते हुए बांग्लादेश को 9-0 से हरा दिया।