नई दिल्ली, 7 सितम्बर 2021

हाथ-मुंह पौछने वाला रूमाल आपकी सेहत तो संवारता ही है आपकी किस्मत भी चमका सकता है। यकीन ना आए तो एक बार इस्तेमाल करके देख लें।

रूमाल को रखने के भी अपने कायदे हैं। अंक ज्योतिष भी इस बात को मानता है कि जेब में रूमाल रखने से आपके जीवन में सकारात्मकता या बड़ी सफलता का इंतज़ार कर रहे हैं वे जब भी रूमाल रखें उसके चार या छह फोल्ड करके अपनी जेब में डालें।

वास्तु के अनुसार अपने रूमाल पर कभी भी पेन या पेंसिल से नहीं लिखना चाहिए। ऐसा करने से आपकी एकाग्रता में कमी आ सकती है। ध्‍यान रखें कि भूलकर के भी किसी और का रूमाल इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए और न ही किसी को अपना रूमाल देना चाहिए।

आपके रूमाल का रंग हमेशा हल्का होना चाहिए और हमेशा धुला हुआ होना चाहिए। अगर आपका रूमाल धुला हुआ नहीं होगा तो इससे आपके जीवन में नकारात्मकता घुल जाएगी जिससे पार पाना मुश्किल हो सकता है।

ज्योतिष की भाषा में मंगल को क्षत्रिय और उग्र माना गया है, ऐसे लोग जिनकी कुंडली में मंगल दोष है या मंगल की स्थिति अनुकूल नहीं है उन्हें लाल रंग के वस्त्र पहनने से या ऐसा रूमाल रखने से परहेज करना चाहिए।