asus-zenfone-max-pro-m1-sale-flipkart-12-pm-today

Asus के पॉपुलर बजट स्मार्टफोन Zenfone Max Pro M1 की बिक्री आज फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे की जाएगी. आपको बता दें ये एक फ्लैश सेल है क्योंकि इस स्मार्टफोन की डिमांड ज्यादा है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसे Redmi Note 5 Pro के बाद बजट में मिलने वाला ऑलराउंडर स्मार्टफोन माना जाता है.

इसे दो वेरिएंट 3GB रैम /32GB स्टोरेज, 4GB रैम /64GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया था. इनकी कीमत क्रमश: 10,999 रुपये और 12,999 रुपये है. साथ ही कंपनी ने जानकारी दी थी कि इस स्मार्टफोन का 6GB रैम/64GB स्टोरेज वेरिएंट बाद में लॉन्च किया जाएगा. इसकी कीमत 14,999 रुपये होगी.

स्पेसिफिकेशन्स

डुअल सिम सपोर्ट वाले ZenFone Max Pro में 18:9 रेश्यो के साथ 5.99-इंच फुल-HD+ (1080×2160 पिक्सल) IPS फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB और 3GB रैम और Adreno 509 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है. इसके 32GB/64GB स्टोरेज को कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. ये स्मार्टफोन एक स्टॉक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है और ये एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है. बाद में इसमें एंड्रॉयड P और एंड्रॉयड Q का भी अपग्रेड दिया जाएगा.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें से एक कैमरा 13 मेगापिक्सल (f/2.2 अपर्चर) का है वहीं दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. साथ ही इसमें सॉफ्टलाइट LED भी दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल (f/2.0 अपर्चर) का कैमरा मौजूद है.

इस स्मार्टफोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है. कंपनी ने सबसे ज्यादा फोकस इसकी बैटरी पर की है. इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. कंपनी के दावे के मुताबिक इससे 199 घंटे तक म्यूजिक सुना जा सकता है और 25.3 घंटे तक 1080p पर वीडियो देखा जा सकता है. भारत में इसका मुकाबला Redmi Note 5 Pro से रहेगा.

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi डायरेक्ट के साथ Wi-Fi 802.11 a/b/g/n , Bluetooth 4.2 (aptX के साथ), GPS/ A-GPS, BDS, GLONASS,माइक्रो-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है.