भारत में पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों से लोग परेशान हैं और क्योंकि वाहन चलाने में इंधन का खर्च ज्यादा आ रहा है. हालांकि, ऐसे में लोगों के पास किफायती इलेक्ट्रिक वाहनों पर शिफ्ट करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि, पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहनों को इस्तेमाल करने में कम खर्च आता है. यह आपके लिए पैसे बचाने वाला सौदा होता है. ऐसे में काफी लोग इलेक्ट्रिक वाहनों पर शिफ्ट करना चाह रहे हैं. अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं, तो हम आपके लिए एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी लेकर आए हैं, जो सिर्फ करीब 100 रुपये के खर्च में 755km तक की दूसरी तय कर सकता है.

 

100 रुपये में 755km की दूसरी तय करेगा OLA S1 Pro
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने दो स्कूटर- OLA S1 और OLA S1 Pro पर पेश किए हैं. OLA S1 Pro की बात करें तो यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 181 किलोमीटर की ड्राइव रेंज ऑफर करता है. इसमें 3.97KWh की बैटरी है, इसका मतलब है कि यह एक बार फुल चार्ज होने में 3.97 यूनिट बिजली लेगा. इसे सीधे-सीधे 4 यूनिट मान लेते हैं और बिजली की यूनिट दर 6 रुपये मानते हैं, तो यह एक बार फुल चार्ज होने में करीब 24 रुपये की बिजली लेगा यानी 24 रुपये में यह 181 km चलेगा. इस तरीके से देखा जाए, तो OLA S1 Pro करीब 100 रुपये के बिजली खर्च पर आपको करीब 755km की ड्राइविंग रेंज मुहैया कराएगा. इसकी टॉप स्पीड 115km प्रति घंटा है. यह 3 सेकेंड में 40km की सफ्तार हासिल कर सकता है. इसका कीमत 1.10 लाख से 1.30 लाख रुपये तक जाती है.

ओला एस1 की प्रति किलोमीटर कॉस्ट (OLA S1 Per Km Cost)
OLA S1 की बात करें तो यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 121 किलोमीटर की ड्राइव रेंज ऑफर करता है. इसमें 2.98KWh की बैटरी है, इसका मतलब है कि यह एक बार फुल चार्ज होने में 2.98 यूनिट बिजली लेगा. इसे सीधे-सीधे 3 यूनिट मान लेते हैं और बिजली की यूनिट दर 6 रुपये ही मानते हैं, तो यह एक बार फुल चार्ज होने में करीब 18 रुपये की बिजली लेगा यानी 18 रुपये में यह 121 km चलेगा. इस तरीके से देखा जाए, तो OLA S1 करीब 100 रुपये के बिजली खर्च पर आपको करीब 672km की ड्राइविंग रेंज मुहैया कराएगा. इसकी टॉप स्पीड 90km प्रति घंटा है, यह 3.6 सेकेंड में 40km की सफ्तार हासिल कर सकता है. इसका कीमत 85 हजार से 1 लाख रुपये तक जाती है.