उजैर

बाल कलाकार उजैर बसर को आगामी शो ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में भगवान गणेश की भूमिका निभाने के लिए अनुबंधित किया गया है। उन्होंने कहा कि वह इस शो को लेकर काफी उत्साहित हैं।

उजैर ने अपने बयान में कहा- मैं गणेश की भूमिका निभाऊंगा और मैं वास्तव में इस किरदार को लेकर काफी उत्साहित हूं। जैसा कि मुझे गणेश के जीवन के बारे में अच्छे से पता चलेगा, तो यह एक रोचक सफर होगा।

इस पौराणिक शो के निर्माताओं ने गणेश की भूमिका के लिए कई बाल कलाकारों का ऑडिशन लिया और आखिरकार उजैर क्रिएटिव टीम का दिल जीतने में कामयाब रहे।

कौन हैं भगवान गणेश-
धार्मिक मान्यतानुसार हिन्दू धर्म में गणेश जी सर्वोपरि स्थान रखते हैं। सभी देवताओं में इनकी पूजा-अर्चना सर्वप्रथम की जाती है। श्री गणेश जी विघ्नहर्ता हैं। भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को मध्याह्न के समय गणेश जी का जन्म हुआ था। ये शिव और पार्वती के दूसरे पुत्र हैं। भगवान गणेश का स्वरूप अत्यन्त ही मनोहर एवं मंगलदायक हैं। वे एकदन्त और चतुर्बाहु हैं। अपने चारों हाथों में वे क्रमश: पाश, अंकुश, मोदकपात्र तथा वरमुद्रा धारण करते हैं।