बांग्लादेश

बांग्लादेशी गेंदबाज पर 10 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस गेंदबाज के साथ अम्पायर को भी निलंबित कर दिया गया है। खेल की छवि को नुकसान पहुंचाने का दोषी पाए जाने पर खिलाड़ी के ऊपर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है।

प्रंधित गेंदबाज लालमटिया क्लब का है। गेंदबाज का नाम सुजॉन महमूद है। जिसे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीबी ने खेल की छवि को नुकसान पहुंचाने का दोषी पाया है। जिसके बाद गेंद्बाक पर 10 साल का बैन लगा दिया गया है। इसके अलावा उनके कोच, कप्तान और मैनेजर पर ढाका सेकेंड लीग मे खेलने से पांच साल का बैन लगा दिया गया है।

वहीं क्रिकेट बोर्ड ने एक दूसरे गेंदबाज तस्नीम हसन और उनके क्लब फीयर फाइटर्स पर भी बैन लगा दिया. इस गेंदबाज और क्लब ने भी इसी अंदाज में मैच गंवाया था।

मामला जानें
ढाका में खेली गई सेकेंड डिविजन क्रिकेट लीग में बांग्लादेश के क्लब क्रिकेट खेलने वाले एक गेंदबाज ने महज 4 गेंद में ही 92 रन लुटा दिए थे।लालमटिया टीम के गेंदबाज सुजोन महमूद ने अपने ओवर में 65 रन तो केवल वाइड से और 15 रन तीन नो बॉल फेंककर दे दिए। पहले ही ओवर में टीम ने जीत दर्ज कर ली।

इसके पीछे अंपायर को दोषी ठहराया गया। लालमटिया टीम मैच के अंपायर ने नाराज थी, जिसके बाद उन्होंने एक सोची समझी रणनीति के तहत ओवर की अधिकतर गेंद वाइड और नो फेंकी। बीसीबी ने दोनों मैच के अंपायरों को भी छह महीने के लिए निलंबित कर दिया।

लालमटिया क्लब के सचिव अदनान रहमान ने कहा कि टॉस के वक्त अंपायर ने उनकी टीम के कप्तान को सिक्का नहीं देखने दिया था।